BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 नवंबर, 2008 को 21:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
असम: छह लोग पुलिस हिरासत में
विस्फोट के बाद का एक दृश्य
विस्फोटों के बाद नाराज़ लोगों ने तोड़फोड़ भी की थी

अमस में गुरुवार को हुए बम धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

इन धमाकों में अबतक 76 लोगों की मौत हो चुकी है. डेढ़ सौ से ज़्यादा लोग इन धमाकों में घायल हो गए हैं.

धमाके के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था और इस बंद के कारण राज्य में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ.

शनिवार को ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुवाहाटी का दौरा किया और अस्पताल जाकर घायलों से हाल-चाल भी पूछा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन कायरतापूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वालों के साथ कड़ाई के साथ निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि धमाकों की जाँच चल रही है और इसमें हरेक पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है.

सुराग

पुलिस का कहना है कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे हुई पूछताछ में विस्फोट के लिए उपयोग में लाए गए दो वाहनों का पता चला है.

मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी
मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने शनिवार को राज्य का दौरा किया

इनमें एक कार है और दूसरी मोटरसाइकिल.

अधिकारियों का कहना है कि इसके अलावा उस व्यक्ति को भी गिरफ़्तार किया गया है जो उस मोबाइल का मालिक है जिसके ज़रिए विस्फोटों की ज़िम्मेदारी स्वीकार करने वाला एसएमएस एक निजी टेलीविज़न चैनल को भेजा गया था.

इस संदेश में एक कम ज्ञात संगठन 'इस्लामिक सेक्युरिटी फ़ोर्स इंडियन मुजाहिदीन' का नाम दिया गया था.

हालांकि इसका नाम 'इंडियन मुजाहिदीन' से मिलता जुलता है, जिस पर पुलिस भारत के दूसरे हिस्सों में विस्फोट करने का आरोप लगाती रही है.

हालांकि अभी जाँच आरंभिक दौर में है लेकिन विस्फोटों के लिए शक की पहली सुई असम में सक्रिय सबसे बड़े चरमपंथी गुट यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ असम (अल्फ़ा) की ओर घूमी थी.

लेकिन अल्फ़ा ने पहले ही विस्फोटों में अपना हाथ होने से इनकार कर दिया है.

स्थानीय विशेषज्ञों का कहना है कि सिलसिलेवार ढंग से इतने कम समय में 13 विस्फोट करना अल्फ़ा की तकनीकी क्षमता के बाहर दिखाई देता है.

ज़रदारीपाक ने की निंदा
असम धमाकों की पाकिस्तान सरकार ने भी कड़ी निंदा की है.
असम धमाकाआग की लपटें तेज़ थीं
चश्मदीदों के अनुसार धमाका इतना ज़ोदार था कि क़रीबी इमारतें हिल गईं.
धमाकों में बचे व्यक्ति'भगवान ने बचाया'
असम धमाकों में बाल बाल बचे लोगों के चेहरे पर अब भी आतंक की परत है.
असम धमाका'सामने हुआ धमाका..'
गुवाहाटी में हुए धमाके के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बयाँ किया दर्दनाक मंज़र...
शिवराज पाटिलअसम धमाके निंदनीय
केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने धमाकों की भर्त्सना की है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'आतंकवाद पर नरम नहीं'
01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
असम धमाके: मृतक संख्या 76 पहुँची
31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
असम में पाँच अलगाववादी मारे गए
26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
असम में स्थिति गंभीर, 47 मरे
07 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
असम में हिंसा, 30 लोगों की मौत
05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
असम में सात 'चरमपंथी' मारे गए
26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
असम धमाके में 22 लोग घायल
18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'नरम' उल्फ़ा बातचीत को तैयार
11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>