|
पाकिस्तान ने असम धमाकों की निंदा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने असम में हुए सिलसिलेवार धमाकों की कड़ी निंदा की है और कहा है कि आतंकवाद के हर रुप को कुचलने की ज़रुरत है. भारतीय नेताओं को भेजे अपने एक संदेश में ज़रदारी ने विस्फ़ोट में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की. प्रधानमंत्री गिलानी ने एक अलग संदेश में इस घटना को आतंकवादी घटना करार दिया और कहा कि विभिन्न देशों को मिलकर आतंकवाद के ख़तरे से निपटना चाहिए. उधर भारत सरकार ने भी इन धमाकों की निंदा की है लेकिन विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. विपक्षी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि ये धमाके पूरे देश में असुरक्षा के माहौल को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा, '' केंद्र सरकार आतंकवाद से निपटने में असफल रही है. पिछले दिनों बांग्लादेश से बड़ी संख्या में घुसपैठिए आए हैं और इन धमाकों में इन घुसपैठियों का भी हाथ हो सकता है. '' बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि सरकार भ्रम में है और बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं करने के कारण ही ऐसी स्थिति बनी है. | इससे जुड़ी ख़बरें तेल चुराने की कोशिश में 16 मरे20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा, 30 लोगों की मौत05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम में हालात गंभीर, 35 लोगों की मौत06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम में स्थिति गंभीर, 47 मरे07 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||