|
तेल चुराने की कोशिश में 16 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम की राजधानी गुवाहाटी के पास एक टैंकर ट्रेन से तेल चुराने की कोशिश में ख़तरनाक गैस के संपर्क में आने से 16 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि तीस लोग ट्रेन के पास अचेत पाए गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस ट्रेन के डब्बों में डीजल और गैसोलीन भरे हुए थे. गुवाहाटी से सटे ग्रामीण इलाक़े में कुछ लोगों के समूह ने ट्रेन रोककर टैंकर से तेल निकालने की कोशिश की. बड़ी मात्रा में निकाले गए तेल के वातावरण की गर्मी और हवा के संपर्क में आने के साथ गैस बनी और लोगों का दम घुट गया. जिनकी तबीयत बिगड़ी है उन्हें असम के कार्बी ऑंगलॉंग और नगालैंड के दीमापुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह टैंकर ट्रेन असम के नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड से उत्तर प्रदेश के मुगलसराय स्टेशन जा रही थी. | इससे जुड़ी ख़बरें असम धमाके में 22 लोग घायल18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस शवों के मिलने से असम में तनाव23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस असम के बाज़ार में बम विस्फोट, छह मरे29 जून, 2008 | भारत और पड़ोस असम के मंत्री रिश्वत देते गिरफ़्तार03 जून, 2008 | भारत और पड़ोस असम में चौदह लोगों को मारने का दावा15 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||