BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 सितंबर, 2008 को 16:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाढ़ राहत कार्य तेज़ पर पर्याप्त नहीं

अब भी हज़ारों लोग बाढ़ में फँसे हुए हैं

बिहार में कोसी नदी की बाढ़ को 16 दिन हो रहे हैं और अधिकारियों का कहना है कि अब बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है.

अधिकारियों का कहना है कि सेना की 20 कंपनियाँ, 11 हेलिकॉप्टरों और 1300 नौकाओं के माध्यम से बाढ़ प्रभावितों को बचाने और राहत शिविरों तक पहुँचाने के अभियान में जुटी हुई हैं.

लेकिन सरकारी दावे से अलग प्रभावित इलाक़ों से ख़बरें आ रही हैं कि लाखों बाढ़ पीड़ित अब भी राहत का इंतज़ार कर रहे हैं और राहत कार्य में व्यवस्था की बेहद कमी है.

इस बीच बिहार में बाढ़ राहत के कार्य में जुटी संस्थाओं में से एक – ऐक्शन एड – का कहना है कि बाढ़ में मारे गए लोगों की संख्या 2000 के आस-पास हो सकती है, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ मरने वालों की संख्या अब भी 100 से कम है.

पंद्रह दिनों से एक ही कपड़ा पहनकर बिलख रहे लोग अपने रिश्तेदारों की मौत का मातम मना रहे हैं लेकिन उनकी मौत किसी सरकारी आंकड़े में दर्ज नहीं है.

देर से ही सही, सेना के तीनों अंगों के जवान और ग़ैर-सरकारी संगठनों के कार्यकर्ता तेज़ी से राहत और बचाव के काम में जुटे दिखाई दे रहे हैं.

कोसी अंचल के 25 लाख लोगों के लिए यह विपदा इतनी भारी है कि किसी तरह की राहत पर्याप्त नहीं हो सकती फिर भी 16वें दिन कुछ तेज़ी ज़रूर दिखाई दे रही है.

सेना के हेलिकॉप्टर राहत पहुँचाने में लगे हैं

मधेपुरा के मठाही रेलवे स्टेशन पर पनाह लिए हुए हज़ारों लोगों में से कई ने बाढ़ में अपने प्रियजन के मारे जाने या उनसे बिछड़ जाने की करुण कहानी सुनाई.

स्टेशन पर सैकड़ों बच्चे भूख से बिलख रहे हैं और लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है.

जहाँ तहाँ पानी में बहती लाशें दिख रही हैं, ज्यादातर जानवरों की लाशें फूलकर उतरा रही हैं और अक्सर किसी इंसान की लाश भी दिख जाती है.

राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि 15 लाख से अधिक मवेशी इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और उनके खाने के लिए चारे की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की जा सकी है, यानी जानवर पिछले 16 दिन से भूखे हैं.

फँसे लोग

प्रशासन का कहना है कि सुपौल ज़िले के छापातुर, त्रिवेणीगंज, प्रतापगंज और वीरपुर में, मधेपुरा ज़िले के कुमारखंड, चौसा, आलमनगर और ग्वालपाड़ा, सहरसा के सौर बाज़ार और सोनवर्षा और अररिया ज़िले के कई स्थानों पर अभी भी भारी संख्या में लोग फँसे हुए हैं.

अब राहत और बचाव कार्य के केंद्र में ये इलाक़े रहेंगे जिससे कि वहाँ फँसे हुए लोगों को जितनी जल्दी हो सके वहाँ से निकाला जा सके.

जिन लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है उन सभी लोगों को शरण देना और राहत सामग्री उपलब्ध कराना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.

क़रीब 12 लाख लोग बेघर हो गए हैं. राहत शिविरों में रहने की जगह नहीं और अपर्याप्त राहत सामग्री को लेकर कई इलाक़ों में तनाव भी है.

बिहार में जलप्रलयबिहार में जलप्रलय
बाढ़ से बुरी तरह बदहाल हो चले बिहार पर बीबीसी की विशेष सामग्री यहाँ पढ़ें.
कोसी का रुख़ बदला
बिहार में बाढ़ की वजह है कोसी का रास्ता बदलना. आइए नक्शे में देखते हैं.
बाढ़ पीड़ित'वापस कब आओगे...'
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल बयान कर रहे हैं नाव से हो रहे राहत कार्य का दृश्य.
राहत शिविरस्कूल बन गए शिविर
बाढ़ से निपटने के लिए बनाए गए राहत शिविरों में पुख़्ता व्यवस्था नहीं है.
बाढ़ पीड़ित'अब जिएं या मरें...'
बाढ़ पीड़ितों की स्थिति पर मधेपुरा के दो लोगों की आपबीती दे रही है बानगी...
बाढ़ के पानी से टूटी रेलवे लाइन'जाएँ तो जाएँ कहाँ...'
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा बयान कर रहे हैं मधेपुरा की बाढ़ का मंज़र...
इससे जुड़ी ख़बरें
राजमार्ग को नुकसान का खतरा
01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारी बारिश से राहत कार्य बाधित
31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
'अब भगवान भरोसे हैं, जिएं या मरें...'
30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
कोसी का जलस्तर बढ़ा, हालात बिगड़े
30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
बाढ़ पीड़ितों के लिए लालू की सहायता
30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>