बिहार में बाढ़ के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है. दरअसल इतने बड़े पैमाने पर आई बाढ़ की वजह है कोसी नदी का अपना रास्ता बदलना. आइए नक्शे में नज़र डालते हैं कि कोसी ने कैसे अपना रास्ता बदला.
'जाएँ तो जाएँ कहाँ...' बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा बयान कर रहे हैं मधेपुरा की बाढ़ का मंज़र...