BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर प्रदेश में बाढ़ के बाद महामारी

बुख़ार (फ़ाइल फ़ोटो)
उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों के लोग विभिन्न तरह के बुख़ार से पीड़ित हैं
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बाढ़ और भारी बारिश के बाद बड़ी संख्या में लोगों की मलेरिया और दूषित पानी से उत्पन्न होने वाली अन्य बीमारियों से मौत के बाद चेतावनी जारी कर दी है.

स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉक्टर आईएस श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन बीमारियों से लगभग 400 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसमें मलेरिया, डायरिया और इनसेफ़लाइटिस यानि दिमाग़ी बुख़ार शामिल है.

डॉक्टर श्रीवास्तव ने माना कि कई ज़िलों से रिपोर्टों का अभी इंतज़ार है.

डॉक्टर आईएस श्रीवास्तव के अनुसार प्रदेश के पूर्वी ज़िलों में 181 लोगों की मौत दिमाग़ी बुख़ार की वजह से हुई.

इसके अलावा कई ज़िले मलेरिया सहित विभिन्न तरह के बुख़ारों की गिरफ़्त में हैं.

इससे सबसे अधिक प्रभावित कानपुर देहात ज़िला है जहाँ कम से कम 27 लोगों की मौत बुख़ार के कारण हुई है.

इनमें से अधिकांश लोगों की मौतें ग्रामीण इलाक़ों में हुईं जहाँ सरकारी स्वास्थ्य सेवाएँ लगभग उपलब्ध नहीं हैं.

राज्य के अख़बारों के अनुसार कानपुर देहात और उसके आसपास के इलाक़े में रहस्यमय बुख़ार फैला हुआ है जिसके कारण कई मौतें हुईं हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में लगभग आठ हज़ार लोग आंत्रशोध के शिकार हुए जिनमें से 109 की मौत हो गई.

स्वास्थ्य महानिदेशक का कहना है कि इस साल बारिश काफ़ी ज़्यादा हुई जिसकी वजह से पानी भर गया और मच्छरों की संख्या खासी बढ़ गई.

उनका कहना था कि डॉक्टरों से देहात के इलाक़ों में घर घर जाकर बीमार व्यक्तियों के खून के नमूने इकट्ठा करने और मलेरिया की दवाई वितरित करने को कहा गया है.

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में बाढ़ के कारण मरनेवालों की संख्या 732 हो गई है. राज्य के 21 ज़िलों के 10 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

मच्छर के डंक से बेहाल
उत्तर प्रदेश में मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारी से अब तक 260 मौतें.
इससे जुड़ी ख़बरें
दिमाग़ी बुख़ार का कहर जारी
22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'डेंगू बुख़ार से स्थिति चिंताजनक'
07 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
दिमाग़ी बुख़ार से 58 लोगों की मौत
07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>