|
'डेंगू बुख़ार से स्थिति चिंताजनक' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि देश में फैल रहे डेंगू बुख़ार से स्थिति चिंताजनक हो गई है. लेकिन अभी महामारी जैसी स्थिति नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पीके होता ने बताया कि अभी तक डेंगू बुख़ार से 45 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि देशभर में डेंगू बुख़ार के तीन हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं. राजधानी दिल्ली की स्थिति सबसे ख़राब है. यहाँ क़रीब आठ सौ लोग इस बुख़ार से पीड़ित हैं. अकेले दिल्ली में अभी तक डेंगू बुख़ार से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा राजस्थान में आठ, केरल, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में चार और गुजरात में तीन लोग मारे गए हैं. असर दिल्ली के साथ-साथ देश के 12 राज्यों में भी इस बुख़ार के फैलने की ख़बर है. अब तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और गुजरात में भी डेंगू बुख़ार के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य सचिव पीके होता ने कहा, "यह एक गंभीर समस्या है." स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हम जानते हैं कि हर साल डेंगू के मामले सामने आते हैं लेकिन हम फिर भी इसके ख़िलाफ़ उचित क़दम नहीं उठाते. उन्होंने इसे एक नाकामी माना. कुछ दिन पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने डेंगू की रोकथाम से संबंधित एक याचिका की सुनावाई के दौरान केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम से स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी. पिछले वर्ष देश भर में डेंगू की चपेट में आकर 157 लोगों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें इलाज करने वाले ख़ुद ही बीमार हैं03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस केरल में चिकुनगुनिया बीमारी का प्रकोप04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में डेंगू से 15 की मौत30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मच्छरों को मारने के लिए मछली17 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मस्तिष्क ज्वर ने और 111 जानें लीं06 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'मच्छर पालने पर' पुलिस को नोटिस17 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस मच्छर पर मछली से क़ाबू05 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस दिल्ली में डेंगू का बढ़ता असर18 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||