BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 30 सितंबर, 2006 को 17:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दिल्ली में डेंगू से 15 की मौत
मच्छर
मच्छर के काटने से फ़ैलता है डेंगू
अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में ख़तरनाक़ डेंगू बुखार पाँव पसार रहा है जिससे 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

हालत यह है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के डॉक्टर और छात्र भी इसकी चपेट में आ गए हैं.

ख़बर है कि शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एक छात्र की भी इसी के कारण मौत हो गई.

संस्थान के रेज़िंडेंट डॉक्टर एशोसिएशन के प्रवक्ता अनिल कुमार के अनुसार केवल एक सितंबर से ही इस संस्थान में डेंगू के 75 मरीज़ आए हैं और इनमें से कम से कम 26 संस्थान के ही लोग हैं.

उनके अनुसार इन 26 में से 14 संस्थान के छात्र या फिर डॉक्टर हैं.

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने स्वीकार किया कि दिल्ली में डेंगू के मामले दिखे हैं. अपनी सरकार को बचाते हुए उन्होंने कहा, "इस बीमारी के रोगियों की संख्या निश्चित तौर पर बढ़ रही है और प्रशासन कदम उठा रहा है. लेकिन जितने मामले डेंगू के आए हैं उनमें से कम से कम आधे मामले हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं."

हालांकि सरकार की ओर से कुछ एहतियाती क़दम उठाए गए हैं और दिल्ली के कई रिहायशी इलाक़ों में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा, "रोकथाम की बात करें तो इसके लिए विशेष गोलियाँ आ रही हैं. गोलियाँ आ जाएँगी और उनका वितरण भी शुरू हो जाएगा."

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डीके शर्मा ने बीबीसी को बताया, "पिछले दो महीने से ही साफ़ सफ़ाई के पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं और अस्पताल में कर्मचारियों के लिए ही 25 बेड रखे गए हैं. चिकित्सा के अन्य विशेष इंतज़ाम भी किए गए हैं."

दूसरी ओर एक मरीज़ का कहना था कि संस्थान में चिकित्सा सुविधा तो उपलब्ध करवाई जा रही है लेकिन लोगों को दाख़िल नहीं किया जा और कहा जा रहा है कि बेड उपलब्ध नहीं हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मच्छरों को मारने के लिए मछली
17 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मस्तिष्क ज्वर ने और 111 जानें लीं
06 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'मच्छर पालने पर' पुलिस को नोटिस
17 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
मच्छर पर मछली से क़ाबू
05 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में डेंगू का बढ़ता असर
18 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>