BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 सितंबर, 2004 को 15:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मच्छर पालने पर' पुलिस को नोटिस
भारतीय पुलिस
दो थानों में बहुत से मच्छर पाए गए थे
भारत की राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके कहा है कि उनके मुख्यालय सहित कई थानों में मच्छर बड़ी संख्या में पल रहे हैं जिससे डेंगू बीमारी का ख़तरा बढ़ता है.

दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता केएन तिवारी ने कहा कि अचानक किए गए मुआयने में पाए गए मच्छरों के अंडों को देखने के बाद यह नोटिस जारी किया गया है.

पिछले सप्ताह दिल्ली में डेंगू बुख़ार के कुछ मामले प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने कई स्थानों पर छापे मारे थे.

दिल्ली पुलिस पर इस लापरवाही के लिए जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

नगर निगम के प्रवक्ता तिवारी ने बताया, "हमने अचानक छापे मारे और पाया कि दो थानों में मच्छरों के अंडों के लिए अनुकूल हालात थे. पुलिस मुख्यालय में भी यही हाल था."

"हमने पुलिस को नोटिस जारी कर दिए हैं और अगर उन्होंने मच्छरों की बढ़ोतरी को रोकने के लिए समुचित क़दम नहीं उठाए तो उन्हें 200 रुपए का जुर्माना भी अदा करना पड़ सकता है."

पुलिस आयुक्त के दफ़्तर में एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्यालय और दक्षिणी इलाक़े के दो पुलिस थानों में स्वास्थ्य अधिकारियों ने छापे मारे थे.

नगर निगम के अधिकारी दूसरे सरकारी विभागों में भी ऐसे ही छापे मारने की योजना बना रहे हैं.

मच्छरों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिए समुचित उपाय नहीं करने के आरोप में पाँच हज़ार से ज़्यादा लोगों पर मुक़दमा चलाया जा चुका है और बीस हज़ार से ज़्यादा लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं.

दिल्ली के आसपास क़रीब 15 किलोमीटर इलाक़े में मच्छरों से होने वाली बीमारियाँ लोगों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा ख़तरा हैं उनमें से एक डेंगू बुख़ार भी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>