|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में पुलिसकर्मी एचआईवी प्रभावित
महाराष्ट्र में एचआईवी के प्रकोप की लपेट में वहाँ के पुलिस वाले भी आ रहे हैं. मुंबई में लगभग साढ़े चार सौ पुलिस कर्मचारी एचआईवी से प्रभावित पाए गए हैं. मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त प्रेम किशन जैन ने बीबीसी को बताया कि ये वे लोग हैं जिनके ख़ून की जाँच हुई है. उनका कहना था कि यदि और लोगों की जाँच की जाए तो यह संख्या बढ़ भी सकती है. ये पुलिसकर्मी अब मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
पिछले साल इसी अस्पताल में एचआईवी से प्रभावित चार पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो चुकी है. एक पुलिस अधिकारी का कहना था कि पुलिस बल में इस बीमारी के फैलने का मुख्य कारण यौनकर्मियों के साथ संबंध हैं. उनका कहना था कि अब भी इस बीमारी के बारे में जागरूकता की कमी है और यह उसीका नतीजा है. पुलिस अधिकारी अब इस बारे में जानकारी देने का एक अभियान शुरु कर रहे हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने स्वीकार किया कि ये क़दम पिछले कुछ समय से ही उठाए जा रहे हैं. उनका कहना था, इस बारे में एहतियात बरतने और इसके प्रति जागरूकता लाए जाने के लिए गंभीरता से क़दम उठाए जा रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||