BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 जनवरी, 2004 को 18:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मच्छर पर मछली से क़ाबू
मछली
मछली से मलेरिया रोकने में मदद मिल सकती है

भारत में मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो कहीं भी और कभी भी हो सकती है क्योंकि मच्छर हर जगह होते हैं और मलेरिया मच्छरों से ही फैलता है.

भारत में मलेरिया पर क़ाबू पाने के प्रयास में देश के बजट का एक बड़ा हिस्सा ख़र्च होता है.

लेकिन अब भारतीय वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि मछली के प्रयोग से मलेरिया को फैलने से रोकने में कामयाबी मिली है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों का दावा है कि कुछ इलाक़ों में जलाशयों में मछली की कुछ ख़ास जातियाँ छोड़ी गई हैं जिन्होंने मच्छरों का काफ़ी हद तक सफ़ाया कर दिया है.

यह मछली एक ख़ास क़िस्म की जाति है जो तालाबों, नदियों और कुँओं में मच्छरों को खा जाती है.

नया प्रयोग

भारतीय वैज्ञानिकों ने चार राज्यों में यह प्रयोग किया है और चंडीगढ़ में भारतीय विज्ञान काँग्रेस में इसका विवरण पेश किया गया.

मच्छर
मच्छर डीडीटी के आदी हो गए हैं

इसमें कहा गया है कि ये मछलियाँ मच्छरों के अंडों से निकलने वाले बच्चों को ही खा जाती है.

भारतीय मलेरिया शोध संस्थान के पूर्व निदेशक डॉक्टर वीपी शर्मा का कहना था कि चार राज्यों में इसके अच्छे नतीजे रहे हैं और मलेरिया के मामले काफ़ी हद तक कम हुए हैं.

"पहले मलेरिया के क़रीब बीस लाख मामले होते थे जो घटकर 18 लाख पर आ गए हैं."

इस सफलता से उत्साहित होकर विश्व बैंक ने सौ ज़िलों में मछली के ज़रिए मलेरिया के उन्मूलन का कार्यक्रम बनाया है और असल नतीजे आने में क़रीब पाँच साल का वक़्त लग सकता है.

डॉक्टर शर्मा ने कहा कि हालाँकि इस प्रयोग से कई स्थानों पर मच्छरों का सफ़ाया हुआ है लेकिन ज़रूरी नहीं कि यह प्रयोग हर जगर कामयाब ही हो.

मच्छरों पर क़ाबू पाने के लिए रसायनों का ही ज़्यादा इस्तेमाल होता रहा है और एक ख़ास रसायन डीडीटी पिछली सदी से इस्तेमाल होता रहा है जो काफ़ी असरदार होता था.

लेकिन अब मच्छरों पर अब इसका असर होना कम हो गया है इसलिए मछली मैदान में आई है.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>