BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 30 अगस्त, 2008 को 04:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाढ़ पीड़ितों के लिए लालू की सहायता
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव ने बाढ़ रोकने के प्रयास न करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों भी लिया
रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बाढ़ पीड़ितों के लिए रेल मंत्रालय की ओर से 70 करोड़ रुपयों की सहायता देने की घोषणा की है.

इसके अलावा उन्होंने घोषणा की है कि बाढ़ग्रस्त इलाक़ों से लोगों को निकालने के लिए विशेष राहत ट्रेनें चलाई जाएँगीं जो बाढ़ पीड़ितों को बिना शुल्क गंतव्य तक पहुँचाएँगीं.

इससे पहले किसी भी राज्य में किसी भी आपदा की स्थिति में ऐसी सहायता देने की पहल नहीं की थी.

इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बिहार का दौरा करने के बाद इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए एक हज़ार करोड़ रुपए और सवा लाख टन अनाज देने की घोषणा की थी.

वहाँ कोसी नदी में आई बाढ़ से 30 लाख लोग प्रभावित हैं और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.

सहायता

रेल मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता की घोषणा करते हुए कहा कि वे अपने एक महीने का वेतन बाढ़ पीड़ितों को दे रहे हैं और साथ में वो एक करोड़ रुपया भी जो उन्हें किसी टीवी शो में मिला था.

उन्होंने रेलवे के सभी कर्मचारियों से भी अपील की है कि वे बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अपने एक-एक दिन का वेतन राहत कोष में दे दें.

उन्होंने कहा कि 70 करोड़ की राहत राशि जुटाने के लिए रेलवे से जुड़े सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भी सहयोग करेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कॉनकोर, इरकॉन और राइट्स की ओर से पाँच-पाँच करोड़ की सहायता दी जा रही है जबकि आईआरसीटीसी, आईआरएफ़सी और रेलटेल दो-दो करोड़ की सहायता देंगे.

राहत और बचाव कार्य
लालू प्रसाद ने सेना से और सहायता भेजे जाने की अपील की है

उनका कहना था कि कोंकण रेलवे और रेल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन जैसी संस्थाओं की ओर से 25-25 लाख रुपए आएँगे.

बाढ़ पीड़ित इलाक़ों में पानी की कमी को देखते हुए उन्होंने 20 हज़ार लीटर की क्षमता वाले 25 रेलवे टैंकर वहाँ भेजने की घोषणा की है और कहा है कि रेलवे की ओर से रेलनीर की पानी की एक लाख बोतलें तुरंत बिहार भेजी जाएँगीं.

लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ प्रधानमंत्री से भी मुलाक़ात की और बाढ़ पीड़ितों के लिए कई अतिरिक्त सहायता की अपील की.

उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि बिहार में जो सहायता भेजी गई है वह अपर्याप्त है और सेना के तीनों अंगों से विशेषज्ञों सहित अतिरिक्त सहायता वहाँ भेजी जानी चाहिए.

राहत शिविरस्कूल बन गए शिविर
बाढ़ से निपटने के लिए बनाए गए राहत शिविरों में पुख़्ता व्यवस्था नहीं है.
बाढ़ पीड़ित'वापस कब आओगे...'
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल बयान कर रहे हैं नाव से हो रहे राहत कार्य का दृश्य.
बाढ़ के पानी से टूटी रेलवे लाइन'जाएँ तो जाएँ कहाँ...'
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा बयान कर रहे हैं मधेपुरा की बाढ़ का मंज़र...
कोसी का रुख़ बदला
बिहार में बाढ़ की वजह है कोसी का रास्ता बदलना. आइए नक्शे में देखते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
कोसी में बीस से अधिक लोग डूबे
29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
कोसी का क़हर, राहत कार्य के लिए सेना
26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
बिहार में बाढ़ से भारी तबाही
25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>