BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 अगस्त, 2008 को 21:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहत शिविर में रहने का दर्द

राहत शिविर
राहत शिविरों में कई गर्भवती महिलाएँ हैं जिन्हें कभी भी प्रसव पीड़ा हो सकती है
तन पर कपड़े के नाम पर चंद चीथड़े, सिर पर अंगौछा, सामान के नाम पर छोटी सी गठरी. ये है एक बाढ़ पीड़ित की तस्वीर जिसका कोसी नदी सब कुछ छीन चुकी है.

ये सिर्फ़ एक आदमी या एक परिवार की दास्तान नहीं है बल्कि उन लाखों लोगों की है जिन्हें पानी ने सब कुछ छोड़ने पर मज़बूर कर दिया.

बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में सरकारी राहत शिविरों की तस्वीर ये है कि यहाँ रहने पर मज़बूर लाखों लोग ये नहीं जानते कि क्या वो कभी अपने घरों को लौट सकेंगे या नहीं.

अधिकतर सरकारी स्कूलों को शिविरों में तब्दील कर दिया गया है और इनमें रहने वालों की तादाद लाखों में है.

पुरुषों को अगर छोड़ दें तो शिविरों में हज़ारों महिलाएँ और दुधमुँहे बच्चे. इनमें से कई ऐसे बच्चे भी हैं जो बीमार हैं.

कुछ बच्चे तो चंद दिन पहले ही पैदा हुए हैं और धरती पर क़दम रखते ही जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

कुछ महिलाएँ गर्भवती हैं और उन्हें कभी भी प्रसव पीड़ा हो सकती है.

शौच की समस्या

सबसे बड़ी समस्या शौच की है. एक या दो शौचालय लेकिन इस्तेमाल करने वालों की तादाद हज़ारों में.

खाने के नाम पर खिचड़ी और चिड़वा मिलता है

हर तरफ़ समंदर से नज़ारे के बीच कहीं कोई ऐसी जगह मुश्किल से नज़र आती है जहाँ लोग शौच के लिए जा सकें.

खाने के नाम पर है खिचड़ी और चिड़वा, पर ज़रूरी नहीं कि मिल ही पाए. दरअसल स्कूलों में बच्चों को दिया जाने वाला दोपहर का खाना ही राहत सामग्री में बदल दिया गया है.

न यहाँ वोट माँगने वाले नेता आते हैं और न ही सरकारी अधिकारी. अगर आ भी गए तो आश्वासन के अलावा कुछ नहीं. यहाँ ये भी कहना ग़लत होगा कि सरकार खाना नहीं दे रही पर जो दे रही है वो बेहद कम है.

पर इन सबके बीच स्थानीय लोग ही हैं जो बढ़-चढ़ कर अपनी क्षमता से ज़्यादा मदद कर रहे हैं.

बाढ़ पीड़ित'वापस कब आओगे...'
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल बयान कर रहे हैं नाव से हो रहे राहत कार्य का दृश्य.
बाढ़ के पानी से टूटी रेलवे लाइन'जाएँ तो जाएँ कहाँ...'
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा बयान कर रहे हैं मधेपुरा की बाढ़ का मंज़र...
इससे जुड़ी ख़बरें
कोसी में 15 से अधिक लोग डूबे
29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
कोसी का क़हर जारी, सेना मदद में जुटी
27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
कोसी का क़हर, राहत कार्य के लिए सेना
26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
बिहार में बाढ़ से भारी तबाही
25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>