BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 सितंबर, 2008 को 17:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार में अब भी लाखों लोग बाढ़ में फँसे


तमाम राहत और बचाव कार्य के बावजूद अब भी पाँच लाख से ज़्यादा लोग बिहार की बाढ़ में फँसे हुए हैं. बचाव कार्य में तैनात सैनिकों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

लेकिन अभी भी कई इलाक़े ऐसे हैं जिनका संपर्क पूरी तरह टूटा हुआ है और सरकारी नौकाएँ वहाँ तक नहीं पहुँच पा रही हैं.

दूसरी ओर जिन लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है उन सभी लोगों को शरण देना और राहत सामग्री उपलब्ध कराना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.

क़रीब 12 लाख लोग बेघर हो गए हैं. राहत शिविरों में रहने की जगह नहीं और अपर्याप्त राहत सामग्री को लेकर कई इलाक़ों में तनाव भी है.

प्रदेश के आपदा प्रबंधन अधिकारी प्रत्यय अमृत के मुताबिक़ अभी तक पाँच लाख लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है लेकिन अभी भी पाँच लाख लोग बाढ़ में फँसे हुए हैं.

राहत शिविरों की स्थिति ख़राब है

सेना बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में और सैनिक भेज रही है. अभी तक 80 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. लेकिन आशंका है कि मरने वालों की संख्या कहीं और ज़्यादा है.

रविवार रात नेपाल से सटे सुपौल ज़िले में पानी का स्तर और बढ़ गया. इलाक़े में जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह डूब गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक की और बताया कि पाँच लाख से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.

उन्होंने बताया, "पाँच लाख लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है और आने वाले दो-तीन दिनों में सभी को अस्थायी शिविरों में जगह मिल जाएगी."

स्थिति

क़रीब दो सप्ताह पहले कोसी का तटबंध टूटने के बाद आई बाढ़ का दायरा दिनों-दिन नए इलाक़ों में बढ़ता जा रहा है. कई इलाक़े पूरी तरह जलमग्न हैं तो कई गाँव पूरी तरह बह गए हैं.

 पाँच लाख लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है और आने वाले दो-तीन दिनों में सभी को अस्थायी शिविरों में जगह मिल जाएगी
नीतीश कुमार

बिहार का मधेपुरा ज़िला सर्वाधिक प्रभावित है. यहाँ कई इलाक़े पूरी तरह डूबे हुए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में जब लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सरकारी नौका पहुँचती है तो लोगों में उस पर बैठने के लिए होड़ लग जाती है.

कई नौकाओं पर तो ज़रूरत से ज़्यादा लोग लदे होते हैं. बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दायरा इतना बड़ा है कि राहत पहुँचाना भी सरकारी अमले के लिए सिरदर्द बना हुआ है.

कई शरणार्थी शिविर में ज़रूरत से ज़्यादा लोग हैं. यहाँ न पीने का पानी है और न ही दवाओं की व्यवस्था. समन्यव के अभाव में राहत सामग्री से भरे ट्रक रास्ते में ही खड़े हैं.

कई इलाक़ों में लोग सरकारी टीम का इंतज़ार नहीं कर रहे

राहत सामग्री बड़ी मात्रा में पहुँच रही है लेकिन मुश्किल ये है कि इनका वितरण कैसे किया जाए. कई स्वयंसेवी संगठन और ग़ैर सरकारी संगठन भी इलाक़ों में कैंप कर रहे हैं.

लेकिन इन सभी संगठनों के लिए राहत और बचाव कार्य में सरकारी विभाग के साथ समन्वय स्थापित करना ही बड़ी चुनौती बन गया है.

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि पीने के पानी की कमी और ख़राब परिस्थितियों के कारण महामारी फैल सकती है. बाढ़ प्रभावित सहरसा ज़िले के एक कैंप में डायरिया और बुख़ार के 35 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में स्थिति सुधरेगी. आपदा प्रबंधन अधिकारी प्रत्यय अमृत ने बताया, "प्रभावित इलाक़ों में डॉक्टरों को भेजा जा रहा है. मुझे पूरा भरोसा है कि एक-दो दिन में स्थिति बेहतर हो जाएगी."

राहत कार्य में और सैनिकों को लगाया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक़ सेना की 10 और टुकड़ियाँ राहत कार्य में लगाई जा रही हैं.

बिहार में जलप्रलयबिहार में जलप्रलय
बाढ़ से बुरी तरह बदहाल हो चले बिहार पर बीबीसी की विशेष सामग्री यहाँ पढ़ें.
कोसी का रुख़ बदला
बिहार में बाढ़ की वजह है कोसी का रास्ता बदलना. आइए नक्शे में देखते हैं.
बाढ़ पीड़ित'वापस कब आओगे...'
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल बयान कर रहे हैं नाव से हो रहे राहत कार्य का दृश्य.
राहत शिविरस्कूल बन गए शिविर
बाढ़ से निपटने के लिए बनाए गए राहत शिविरों में पुख़्ता व्यवस्था नहीं है.
बाढ़ पीड़ित'अब जिएं या मरें...'
बाढ़ पीड़ितों की स्थिति पर मधेपुरा के दो लोगों की आपबीती दे रही है बानगी...
बाढ़ के पानी से टूटी रेलवे लाइन'जाएँ तो जाएँ कहाँ...'
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा बयान कर रहे हैं मधेपुरा की बाढ़ का मंज़र...
इससे जुड़ी ख़बरें
राजमार्ग को नुकसान का खतरा
01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारी बारिश से राहत कार्य बाधित
31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
'अब भगवान भरोसे हैं, जिएं या मरें...'
30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
कोसी का जलस्तर बढ़ा, हालात बिगड़े
30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
बाढ़ पीड़ितों के लिए लालू की सहायता
30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>