|
धमाकों के सिलसिले में एक गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अहमदाबाद धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. अहमदाबाद के अलग-अलग इलाक़ों में शनिवार दोपहर बाद एक के बाद एक 17 सिलसिलेवार बम धमाकों में 49 लोग मारे गए थे. इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल सोमवार को अहमदाबाद जाएंगे. वे अस्पतालों का दौरा करेंगे जहाँ घायलों का इलाज़ चल रहा है. इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उन जगहों का दौरा किया जहाँ धमाके हुए थे. अभी लगभग सौ घायलों का इलाज अहमदाबाद के सिविल अस्पताल, एलजी अस्पताल और वाडीलाल साराभाई अस्पताल में हो रहा है. गिरफ़्तारी गुजरात पुलिस ने धमाकों के सिलसिले में अहमदाबाद के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार व्यक्ति का नाम अब्दुल अली मौलवी है. पुलिस ने ये बताने से इनकार कर दिया कि धमाकों में इसका हाथ है या नहीं लेकिन इतना ज़रुर कहा कि उनसे पूछताछ में अहम सुराग मिल सकते हैं.
इस बीच रविवार को भी अहमदाबाद में दो बमों को निष्क्रिय किया गया. जबकि गुजरात के सूरत शहर में भी दो बम मिले जिन्हें बाद में निष्क्रिय कर दिया गया. सूरत में विस्फोटकों से भरी दो कारें भी मिली है. उधर तमिलनाडु पुलिस ने भी बम धमाकों की एक बड़ी साजिश को विफल करने का दावा किया है. पुलिस ने रविवार को बम बनाने के उपकरण के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद यह दावा किया. पुलिस का कहना है कि ये धमाके चेन्नई और तिरुनेलवेली में किए जाने थे. सतर्कता रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की अगुआई में राज्यों के पुलिस प्रमुखों और ख़ुफ़िया अधिकारियों की आला स्तर की बैठक हुई जिसमें सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए. शिवराज पाटिल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए संघीय जाँच एजेंसी बनाने पर विचार किया जा सकता है.
उनका कहना था, "इस समय सबसे अहम चीज़ ये है कि गुजरात में शांति और सदभावना बहाल रहे. राज्य सरकार भी इसके लिए क़दम उठा रही है." गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में धमाकों के बाद की स्थिति की समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि राज्य की पुलिस अन्य राज्यों और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि धमाकों में शामिल लोगों को पकड़ा जा सके. अहमदाबाद में हुए धमाकों के एक दिन पहले कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में भी धमाके हुए थे. सरकार ने देश के कई प्रमुख शहरों में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. मुंबई, दिल्ली और जयपुर में विशेष सुरक्षा बरतने की सलाह दी गई है. शनिवार शाम को अहमदाबाद में हुए धमाकों में टाइमर का इस्तेमाल किया गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें धमाकों के सिलसिले में मुंबई में छापे27 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस संघीय जाँच एजेंसी बनाने पर विचार27 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'जनता को विचलित करने की कोशिश'26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस धमाकों के बाद आरोप-प्रत्यारोप शुरू26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस पाँच साल में भारत के बड़े धमाके26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बंगलौर में कड़ी सुरक्षा, बम निष्क्रिय26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'आईटी उद्योग को सीआईएसएफ़ सुरक्षा'26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस दहला देने वाले सच के साक्षी26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||