BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 जुलाई, 2008 को 02:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धमाकों के सिलसिले में एक गिरफ़्तार
गुजरात

अहमदाबाद धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

अहमदाबाद के अलग-अलग इलाक़ों में शनिवार दोपहर बाद एक के बाद एक 17 सिलसिलेवार बम धमाकों में 49 लोग मारे गए थे.

इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल सोमवार को अहमदाबाद जाएंगे.

वे अस्पतालों का दौरा करेंगे जहाँ घायलों का इलाज़ चल रहा है. इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उन जगहों का दौरा किया जहाँ धमाके हुए थे.

अभी लगभग सौ घायलों का इलाज अहमदाबाद के सिविल अस्पताल, एलजी अस्पताल और वाडीलाल साराभाई अस्पताल में हो रहा है.

गिरफ़्तारी

गुजरात पुलिस ने धमाकों के सिलसिले में अहमदाबाद के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

गिरफ़्तार व्यक्ति का नाम अब्दुल अली मौलवी है. पुलिस ने ये बताने से इनकार कर दिया कि धमाकों में इसका हाथ है या नहीं लेकिन इतना ज़रुर कहा कि उनसे पूछताछ में अहम सुराग मिल सकते हैं.

शिवराज पाटिल ने उच्च स्तरीय बैठक की

इस बीच रविवार को भी अहमदाबाद में दो बमों को निष्क्रिय किया गया. जबकि गुजरात के सूरत शहर में भी दो बम मिले जिन्हें बाद में निष्क्रिय कर दिया गया. सूरत में विस्फोटकों से भरी दो कारें भी मिली है.

उधर तमिलनाडु पुलिस ने भी बम धमाकों की एक बड़ी साजिश को विफल करने का दावा किया है.

पुलिस ने रविवार को बम बनाने के उपकरण के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद यह दावा किया. पुलिस का कहना है कि ये धमाके चेन्नई और तिरुनेलवेली में किए जाने थे.

सतर्कता

रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की अगुआई में राज्यों के पुलिस प्रमुखों और ख़ुफ़िया अधिकारियों की आला स्तर की बैठक हुई जिसमें सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए.

शिवराज पाटिल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए संघीय जाँच एजेंसी बनाने पर विचार किया जा सकता है.

सेना ने कई इलाक़ों में फ़्लैग मार्च किया

उनका कहना था, "इस समय सबसे अहम चीज़ ये है कि गुजरात में शांति और सदभावना बहाल रहे. राज्य सरकार भी इसके लिए क़दम उठा रही है."

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में धमाकों के बाद की स्थिति की समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि राज्य की पुलिस अन्य राज्यों और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि धमाकों में शामिल लोगों को पकड़ा जा सके.

अहमदाबाद में हुए धमाकों के एक दिन पहले कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में भी धमाके हुए थे. सरकार ने देश के कई प्रमुख शहरों में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.

मुंबई, दिल्ली और जयपुर में विशेष सुरक्षा बरतने की सलाह दी गई है. शनिवार शाम को अहमदाबाद में हुए धमाकों में टाइमर का इस्तेमाल किया गया.

अहमदाबाद में दहशतअहमदाबाद में दहशत
अहमदाबाद में शनिवार को हुए बम विस्फोटों पर बीबीसी की विशेष प्रस्तुति...
पेपरसत्तर मिनट, सत्रह धमाके
कुछ अख़बारों के मुताबिक धमाकों की ज़िम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली है.
रोते-बिलखते परिजनमौत का मंज़र
अहमदाबाद धमाकों में 38 लोग मारे गए. ये संख्या और बढ़ सकती है.
आरोप-प्रत्यारोप का दौर
धमाकों के तुरंत बाद ही राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है.
अहमदाबादः अस्पताल में धमाके के बादअस्पताल भी निशाना
अहमदाबाद का सिविल अस्पताल भी निशाना बना.
अजमेर धमाकापाँच साल में बड़े धमाके
पिछले पाँच साल में भारत में कई बड़े धमाके हुए हैं. इन धमाकों का ब्यौरा.
घायल मासूमधमाकों की तस्वीरें
अहमदाबाद में हुए धमाकों की ताज़ा तस्वीरें.
इससे जुड़ी ख़बरें
संघीय जाँच एजेंसी बनाने पर विचार
27 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'जनता को विचलित करने की कोशिश'
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
धमाकों के बाद आरोप-प्रत्यारोप शुरू
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
पाँच साल में भारत के बड़े धमाके
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'आईटी उद्योग को सीआईएसएफ़ सुरक्षा'
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
दहला देने वाले सच के साक्षी
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>