BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 27 जुलाई, 2008 को 07:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धमाकों के सिलसिले में मुंबई में छापे
धमाकों के बाद की तस्वीर
अहमदाबाद धमाकों में अब तक 45 लोग मारे जा चुके हैं
अहमदाबाद में हुए बम धमाकों के तार मुंबई से जुड़े हो सकते हैं. धमाकों के पहले भारत के कई निजी समाचार चैनलों को भेजा गया ईमेल मुंबई से भेजा गया था.

चैनलों को भेजे गई ईमेल के आईपी एड्रेस से उसे भेजे जाने की जगह के बारे में पता लगा लिया गया है.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक ये ईमेल नवी मुंबई के सानपाड़ा इलाक़े से भेजा गया था. मुंबई के एटीएस(आतंकवादी निरोधक दस्ते) ने नवी मुंबई के इस इलाक़े की एक इमारत के एक फ़्लैट में छापा मारा है.

लेकिन मुंबई पुलिस या एटीएस किसी भी तरह की गिरफ़्तारी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर रामराव वाघ से जब बीबीसी ने छापे में किसी गिरफ़्तारी के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

एटीएस का कहना है कि हो सकता है कि ईमेल इसी घर के कंप्यूटर से भेजा गया हो. सूत्रों का कहना है कि एटीएस ने इस घर से एक कंप्यूटर को भी ज़ब्त किया है.

एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हम इस बात की जाँच कर रहे हैं कि ईमेल इस घर से भेजा गया था. इस घर में रहने वाले लोगों की पहचान के बारे में जाँच की जा रही है. इतनी जल्दी इस पर कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी."

मुंबई और उसके आसपास के इलाक़ों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कई जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

मुंबई एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर में एलर्ट जारी कर दिया गया है.

इंडियन मुजाहिदीन

ऐसी जानकारी है कि चैनलों को ये ईमेल 'इंडियन मुजाहिदीन' नाम के एक चरमपंथी संगठन की तरफ़ से भेजा गया था.

इंडियन मुजाहिदीन का नाम हाल ही में सामने आया है. इस संगठन ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हुए सिलसिलेवार धमाकों और राजस्थान के शहर अजमेर में किए गए धमाकों की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ली थी.

इस बीच अहमदाबाद के अमराइवाड़ी के हठकेश्वर इलाके में एक कचरे के डिब्बे के अंदर से एक ज़िंदा बम बरामद किया गया.

बाद में बम निरोधक दस्ते ने पहुँचकर इस बम को निष्क्रिय कर दिया.

गृह मंत्रालय ने बैठक की

इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने दिल्ली में एक अहम बैठक की. इस बैठक में बंगलौर धमाकों और उसके तुरंत बाद हुए अहमदाबाद धमाकों पर चर्चा की गई.

शिवराज पाटिल के अलावा कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर, केंद्रीय गृह सचिव मधुकर गुप्ता, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक पीसी हलदर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर वाईके डडवाल के अलावा गृह मंत्रालय और ख़ुफ़िया एजेंसियों के आला अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए.

वैसे गृह मंत्रालय ने रविवार को भारत के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों की बैठक भी बुलाई है.

अहमदाबाद में शनिवार को हुए बम धमाकों में 45 लोग मारे गए हैं और सौ से ज़्यादा घायल हैं.

अहमदाबाद में धमाकों के बाद का दृश्यअहमदाबाद में धमाके
अहमदाबाद में हुए 17 धमाकों में 38 लोग मारे गए और लगभग 100 घायल हैं.
रोते-बिलखते परिजनमौत का मंज़र
अहमदाबाद धमाकों में 38 लोग मारे गए. ये संख्या और बढ़ सकती है.
अहमदाबाद में हुए धमाकों के बाद की स्थितिप्रत्यक्षदर्शियों की ज़ुबानी
अहमदाबाद में धमाकों के बाद का मंज़र बयान कर रहे हैं कुछ प्रत्यक्षदर्शी...
आरोप-प्रत्यारोप का दौर
धमाकों के तुरंत बाद ही राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
17 धमाकों से दहला अहमदाबाद, 45 मौतें
27 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
बंगलौर के बाद दहला अहमदाबाद, 38 मरे
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>