|
सरकार को समर्थन नहीं: अकाली दल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के विश्वास मत को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गईं हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक अकाली दल ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह सदन में विश्वास मत के दौरान यूपीए सरकार के पक्ष में मतदान नहीं करेगा. पार्टी मंगलवार को आधिकारिक रूप से अपने फ़ैसले की घोषणा करेगी. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस की कोर ग्रुप की बैठक के बाद उनके नेता अब्दुल रहीम ने बताया कि चर्चा के बाद अंतिम निर्णय का अधिकार पार्टी प्रमुख उमर अब्दुल्ला के ऊपर छोड़ दिया है. लोक सभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो सदस्य हैं. प्रेक्षकों का मानना है कि सरकार का भविष्य छोटी पार्टियों के रुख़ पर टिका हुआ है. मंगलवार को सीपीआई के महासचिव एबी बर्धन ने दिल्ली में ये कहकर हलचल मचा दी थी कि समर्थन हासिल करने के लिए एक एक सांसद को 25-25 करोड़ रुपए की पेशकश की जा रही है. छोटे दलों की भूमिका
पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सिख होने के कारण अकाली दल विश्वास मत के दौरान सरकार के पक्ष में मतदान कर सकता है. लोक सभा में अकाली दल के आठ सांसद हैं. इधर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने रविवार को सरकार के ख़िलाफ़ मतदान करने की घोषणा कर दी थी. हालांकि कांग्रेस के सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अब तक इस विषय में अपने रुख़ को स्पष्ट नहीं किया है. झामुमो के नेता शिबू सोरेन केंद्र सरकार में मंत्री न बनाए जाने के कारण कांग्रेस नेतृत्व से नाराज़ हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोक सभा में पाँच सांसद हैं. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के जनता दल (एस) ने भी इस मामले में अभी तक अपना रुख़ स्पष्ट नहीं किया है. उनकी पार्टी के लोकसभा में तीन सदस्य हैं. इधर वामपंथियों ने बहुजन समाज पार्टी को अपने पक्ष में खींच कर सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. लोक सभा में बसपा के 17 सदस्य हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें महंगाई भी थी समर्थन वापसी की वजह14 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस वामपंथी और बसपा साथ-साथ13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस विश्वास मत के लिए विशेष सत्र11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बहुमत साबित करने में सफल होंगे: सोनिया11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस ज्योति बसु से मिले प्रणब मुखर्जी13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'समझौते को नहीं समझ रहे वामपंथी'12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में बदलता सत्ता समीकरण12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||