 | | | वामपंथी दलों की घोषणा के बाद राजनीतिक जोड़तोड़ तेज़ हो गया है |
वामपंथियों के भारत-परमाणु समझौते पर समर्थन वापसी की घोषणा के बाद राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गईं हैं. राजनीतिक गतिविधियाँ - वामपंथी नेता मंगलवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलने जा रहे हैं. इसमें वे समर्थन वापसी का पत्र सौंपेगे.
- इधर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी-8 की बैठक में हिस्सा लेने के बाद बुधवार को वापस लौट रहे हैं.
- वामपंथियों की घोषणा के तुरंत बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने वरिष्ठ नेताओं की आपात बैठक बुलाई है.
- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई है जिसमें एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी उपस्थित रहने को कहा गया है.
- इसमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.
- भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि समर्थन वापसी के बाद सरकार के लिए विश्वास मत हासिल करना आवश्यक हो गया है. उन्होंने भी वरिष्ठ भाजपा नेताओं की बैठक आयोजित की है
- लोक सभा अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज़ हो गईं हैं कि वामपंथियों के सरकार से अलग हो जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अपनी पार्टी के सदस्य को चाहती है.
| | |