BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 जून, 2008 को 14:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कांग्रेस ने दिए जल्दी चुनाव के संकेत

सोनिया गांधी ने कमर कसने का निर्देश दिया
भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी ऐसे संकेत दिए हैं कि लोकसभा चुनाव जल्द हो सकते हैं.

दिल्ली में पार्टी महासचिवों और राज्यों के प्रभारियों की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं को अभी से चुनावी तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है.

सोनिया गांधी के इस निर्देश से समय से पहले ही लोकसभा चुनाव होने की अटकलों को और हवा मिल गई है.

पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी का कहना है कि पार्टी ने एक मार्च और एक जून को सुर्कलर जारी किए थे कि स्थानीय स्तर पर किस तरह की तैयारियाँ होनी हैं. आज की बैठक में इसी विषय पर चर्चा हूई.

सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी समितियाँ बनाने, घोषणा पत्र तैयार करने से लेकर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया की शुरुआत करने को कहा है. इसके अलावा पार्टी ने अगले महीने में इन्हीं सब पर चर्चा के लिए चिंतन शिविर का भी आयोजन किया है.

वैसे परमाणु करार पर वामपंथी दल जिस तरह से सरकार को लगातार समर्थन वापसी की धमकी दे रहे हैं उसे देखते हुए सोनिया गांधी के इस निर्देश से साफ है कि कांग्रेस उस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार होना चाहती है.

समर्थन वापसी

कांग्रेस ऐसा जताने की कोशिश कर रही है कि उसे वामपंथी दलों की समर्थन वापसी की धमकी की बहुत चिंता नहीं है. गृह राज्य मंत्री शकील अहमद का कहना है कि कांग्रेस समय पूर्व चुनाव रोकने की पूरी कोशिश करेगी लेकिन परमाणु समझौते के मुद्दे पर भी वो पीछे नहीं हटेगी.

शकील अहमद का ये भी कहना है कि अब यदि नियत समय पर भी लोकसभा चुनाव होते हैं तो भी तैयारी का समय आ चुका है.

यही संकेत प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने भी दो दिन पहले दिए थे बल्कि उसने तो और आगे बढ़कर कुछ उम्मीदवारों के नाम तक घोषित कर दिए.

लेकिन सोनिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिस तरह से तैयारी का निर्देश दिया है उससे ये तो साफ है कि पार्टी हर स्थिति में चुनाव के लिए ख़ुद को तैयार कर रही है.

अगर चुनाव समय से पहले होते हैं तो इसकी ज़िम्मेदारी वो वामपंथी दलों पर डालेगी और ये भी उसकी चुनावी रणनीति का ही एक हिस्सा होगा.

प्रणव मुखर्जीसहमति के बाद क़रार
आम सहमति के बिना अमरीका से परमाणु क़रार पर नहीं बढ़ेगा भारत.
करुणानिधिक़रार पर गतिरोध
परमाणु क़रार पर यूपीए और वामदलों में करुणानिधि मध्यस्थता कर सकते हैं.
माकपा का झंडानहीं होने देंगे समझौता...
सीपीएम ने कहा है कि परमाणु समझौते पर पार्टी अपने रुख़ पर कायम...
इससे जुड़ी ख़बरें
परमाणु करार पर संकट बरकरार
20 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
यूपीए-वाम दलों की बैठक 28 को फिर
06 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
यूपीए-वाम बैठक अब 25 जून को
18 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>