|
'आम सहमति के बाद होगा समझौता' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि जब तक राजनीतिक आम सहमति नहीं बन जाती, भारत अमरीका के साथ परमाणु समझौते पर आगे नहीं बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हम इस ऐसा रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं जो सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वामपंथी दलों को भी पसंद आए. वामपंथी दल अमरीका से परमाणु समझौते का विरोध कर रहे हैं. वे इस समझौते को रणनीतिक रूप से भारत के अमरीकी पाले में जाने की तरह देखते हैं. कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने वामपंथियों की आपत्तियों को सुलझाने के लिए एक समन्वय समिति भी बनाई है. इस समिति की हाल ही में संपन्न बैठक के बाद वामपंथी दलों ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया था कि सरकार समझौते के लिए कोई जल्दबाज़ी नहीं दिखा रही है. प्रणव मुखर्जी का यह बयान उस समय आया है जब इस तरह की ख़बरें आ रही हैं कि बुश प्रशासन ने भारत पर मई के अंत तक अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) से समझौता करने और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) से छूट हासिल करने के लिए दबाव बढ़ा दिया है. भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, "अगर हम आम सहमति तैयार कर पाने में कामयाब रहते हैं तभी प्रक्रिया(परमाणु समझौते) को तेज़ी से बढ़ा पाना संभव होगा." सरकार की चिंता अमरीका की दो दिनों की सरकारी यात्रा पर गए मुखर्जी ने वहाँ अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश और अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस से मुलाक़ात की थी.
पत्रकारों से बातचीत में प्रणव मुखर्जी ने कहा कि यूपीए सरकार भारत-अमरीका असैनिक परमाणु समझौते के लिए इच्छुक है और वह समय सीमा से भी अवगत है लेकिन कई मामलों को सुलझाना अभी बाक़ी है. प्रणव मुखर्जी से मुलाक़ात के दौरान राइस ने कहा था कि दोनों पक्षों के लिए ऐतिहासिक इस समझौते पर हमलोग काम जारी रखेंगे. भारत में इस समझौते की प्रक्रिया में तेज़ी के सवाल पर मुखर्जी ने कहा, " देखते हैं, घटनाक्रमों की अपनी गति है." विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने आईएईए से भारत केंद्रित समझौते का मसौदा तैयार तो कर लिया है लेकिन इस समय यह बता पाना मुश्किल है कि समझौता कब तक हो जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार के सामने समझौते या सरकार की बलि देने का सवाल नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें दोनों देश मिल कर काम करते रहेंगेः प्रणव25 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'परमाणु समझौते पर राजनीतिक समस्या'24 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर अहम बैठक17 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत सरकार समझौते के प्रति वचनबद्ध'13 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'परमाणु समझौते पर आगे नहीं बढ़ने देंगे'22 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु क़रार पर अहम बैठक21 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु क़रार पर फिर होगी बैठक05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु क़रार पर बैठक, संकेत ठीक नहीं04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||