|
परमाणु क़रार पर फिर होगी बैठक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-अमरीका परमाणु समझौते को लेकर वामदलों और यूपीए के बीच हुई तीसरी बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकला है. इस बैठक के बाद सिर्फ़ एक परिवर्तन हुआ है कि बैठक की अगली तारीख़ 15 अक्तूबर की बजाय बदलकर नौ अक्तूबर कर दी गई है. दो घंटे चली इस बैठक के बाद यूपीए के संयोजक विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. उन्होंने कहा है कि दोनो पक्षों की ओर से आई जानकारियों पर आगे चर्चा हुई है. उल्लेखनीय है कि वामपंथी दल भारत और अमरीका के बीच हुए परमाणु समझौते का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने इसे देशहित के ख़िलाफ़ बताते हुए यूपीए सरकार से कहा है कि इस को अमल में लाने के लिए आगे क़दम न बढ़ाया जाए. यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वामपंथी दलों के साथ मतभेद दूर करने के लिए एक समिति बनाई गई है. इस समिति की तीसरी बैठक शुक्रवार को हुई है लेकिन इस बीच दोनों पक्ष खुलकर बयानबाज़ी कर रहे हैं. शुक्रवार को भी समिति की बैठक से पहले दिल्ली में सीपीएम पोलितब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा है कि यदि सरकार समझौते को लागू करने के लिए आगे क़दम बढ़ाती है तो वामपंथी दल सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे. हालांकि यह वामपंथी नेताओं की ओर से आने वाला पहला कड़ा बयान नहीं हैं. वे इससे पहले भी ऐसी चेतावनी जारी कर चुके हैं. यूपीए के नेताओं का कहना है कि परमाणु समझौता देश के हित में है और इस पर अमल होना चाहिए. हालांकि यूपीए नेताओं ने भी वामपंथियों को मनाए बिना आगे बढ़ने के स्पष्ट संकेत अब तक नहीं दिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु क़रार पर बैठक, संकेत ठीक नहीं04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते से पाकिस्तान चिंतित03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु मुद्दे पर गिर सकती है केंद्र सरकार03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'परमाणु समझौते पर कोई समझौता नहीं'29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भारत जल्दी क़दम उठाए-मलफ़र्ड19 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु मामले पर बैठक बेनतीजा19 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस काकोदकर आईएईए की बैठक में शामिल 17 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु मसला: समिति की पहली बैठक11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||