|
परमाणु मामले पर बैठक बेनतीजा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका और भारत के बीच परमाणु समझौते पर यूपीए और वाम दलों की समिति की बैठक में महत्वपूर्ण पहलूओं पर चर्चा हुई और तय हुआ कि अगले महीने एक और बैठक की जाएगी. इस बीच विएना में कल न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप की बैठक होने वाली है लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के चेयरमैन अनिल काकोदकर इसमें हिस्सा नहीं लेंगे. परमाणु मामलों पर गठित समिति की बैठक के बाद समिति के संयोजक और विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने संवादददाताओं को बताया कि परमाणु समझौते से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर खुल कर बातचीत की गई है. प्रणब मुखर्जी ने इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी और बाकी सवालों को टाल गए. हालांकि समिति के एक सदस्य डी राजा ने अगर सरकार समिति की सिफ़ारिशों से पहले परमाणु समझौते से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय वार्ताओं को आगे बढ़ाते हैं तो ये सही नहीं होगा. यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई के अगले महीने भारत आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. उधर परमाणु ऊर्जा आयोग के प्रमुख अनिल काकोदकर ने आईएईए की बैठक को संबोधित किया लेकिन उसमें भारत अमरीका परमाणु सौदे का कोई ज़िक्र नहीं किया. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जल्दी ही भारत को परमाणु सहयोग मिल सकेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें आईएईए को बातचीत का इंतज़ार18 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर समिति गठित04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस वामदल परमाणु संधि के विरोध में07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु सहमति का मसौदा सार्वजनिक03 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते को कैबिनेट की मंज़ूरी25 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर 'ठोस प्रगति'20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||