|
'भारत सरकार समझौते के प्रति वचनबद्ध' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में भारत के राजदूत रोनेन सेन ने कहा है कि भारत सरकार अमरीका के साथ असैनिक परमाणु समझौते के प्रति वचनबद्ध है. उनका कहना था कि भारत समझौते के केवल 123 प्रावधान से बंधा हुआ है. ग़ौरतलब है कि रोनेन सेन का बयान परमाणु समझौते को लेकर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) और वामपंथी दलों की 17 मार्च को होने वाली अहम बैठक से पहले आया है. वामपंथी दल इस समझौते का कड़ा विरोध कर रहे हैं और उन्होंने सरकार से कहा है कि वह समझौते पर अपना रुख़ स्पष्ट करे. रोनेन सेन ने कहा कि कोई भी फ़ैसला करने से पहले दोनों देशों की सरकारों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से गुजरना है. साथ ही किसी भी पक्ष को क्या करना चाहिए और क्या नहीं इसको लेकर एक दूसरे को नसीहत नहीं देनी चाहिए. जार्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय के एशियन स्टडीज़ के भारत पहल कार्यक्रम के तहत रोनेन सेन ने कहा,'' जहाँ तक परमाणु समझौते का सवाल है तो मैं कहना चाहूँगा कि भारत सरकार उसके लिए वचनबद्ध है.'' अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह से अनुमति लिए जाने के संबंध में भारतीय राजदूत ने कहा,'' इस पर काम अब भी चल रहा है. हम एक लोकतांत्रिक देश हैं और कुछ प्रक्रियाएँ हैं जिन्हें पूरा किया जाना है लेकिन वे अब तक पूरी नहीं हुई हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले परमाणु समझौते के विरोधियों को 'हैडलेस चिकन' कहने के मामले में रोनेन सेन विवादों में घिर गए थे और उन्हें संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश होकर माफ़ी माँगनी पड़ी थी. सेन की टिप्पणी को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ था जिसके बाद ये मामला दोनों सदनों की विशेषाधिकार समितियों को सौंप दिया गया था. रोनेन सेन ने रीडिफ़ डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि '' इसे (परमाणु समझौता) अमरीका में राष्ट्रपति और वहाँ कैबिनेट ने पारित किया, तो फिर सिरकटे मुर्गे (हेडलेस चिकन) की तरह क्या फड़फड़ाना.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें 'समझौते पर वामदलों की सहमति ज़रूरी'08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस वाम दलों ने बैठक बुलाने की मांग की06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस रोनेन सेन ने बिना शर्त माफ़ी माँगी02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री की 'भीष्म पितामह' से अपील05 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस परमाणु संधि पर चर्चा फिर गर्माई04 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'परमाणु समझौते पर सहमति की कोशिश'03 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर गेट्स आशावान27 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस परमाणु सौदे पर अमरीका की चेतावनी20 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||