BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 मार्च, 2008 को 12:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वाम दलों ने बैठक बुलाने की मांग की
यूपीए-वामपंथी नेता
यूपीए और वाम दलों की बैठक बुलाने की मांग की गई है
केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार को बाहर से समर्थन दे रही वामपंथी पार्टियों ने अमरीका के साथ परमाणु समझौते पर 15 मार्च को समन्वय समिति की आपात बैठक बुलाने की मांग की है.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव प्रकाश करात ने विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर ये मांग की है.

प्रणव मुखर्जी परमाणु समझौते के मुद्दे पर सहयोगी पार्टियों के साथ बातचीत में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं. दूसरी ओर अमरीका ये ज़ोर दे रहा है कि मई तक भारत इस परमाणु समझौते पर अपना रुख़ स्पष्ट करे.

बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से अपील की थी कि वे इस मामले में पहल करें.

स्पष्ट करें रुख़

प्रधानमंत्री के बयान के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और समन्वय समिति के सदस्य डी राजा ने प्रकाश करात से मुलाक़ात की और सरकार से उसका रुख़ स्पष्ट करने और विचार विमर्श के लिए समन्वय समिति की बैठक बुलाने पर चर्चा की.

अमरीका के इस बयान के बाद कि 123 समझौता मई तक अमरीकी कांग्रेस के पास भेजा जाना है, वामपंथी दल इस पर जल्दी से जल्दी विचार विमर्श करना चाहते हैं.

वैसे केंद्र सरकार के लिए मार्च के अंत तक अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण के साथ समझौते को पूरा करना है. ताकि वह परमाणु ईंधन की आपूर्ति करने वाले न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप के पास छूट के लिए जा सके.

एक वरिष्ठ वामपंथी नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "अमरीका ने सरकार के लिए समयसीमा निर्धारित की है. अब वामपंथी दल भी सरकार के लिए समयसीमा निर्धारित करेंगे. समन्वय समिति की बैठक काफ़ी अहम होगी."

इससे जुड़ी ख़बरें
'परमाणु समझौते पर सहमति की कोशिश'
03 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते पर गेट्स आशावान
27 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
राबर्ट गेट्स भारत यात्रा पर
26 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
प्रणव ने परमाणु समझौते पर चेताया
04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सीपीएम ने फिर यूपीए सरकार को चेताया
09 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते पर विपक्ष का वॉकआउट
05 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>