BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 दिसंबर, 2007 को 13:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परमाणु समझौते पर विपक्ष का वॉकआउट
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी ने राज्य सभा में परमाणु समझौते पर जबाव दिया
अमरीका से परमाणु समझौते के मुद्दे पर संसद में वामपंथी दलों और पूरे विपक्ष ने बुधवार को वॉकआउट किया जबकि केंद्र सरकार ने दोहराया है कि वो परमाणु समझौते से हाथ नहीं खींचेगी.

राज्यसभा में परमाणु मसले पर बोलते हुए विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि समझौते का विरोध करने वालों का पक्ष मज़बूत नहीं है और देश में आर्थिक विकास की गति बनाए रखने के लिए सरकार समझौते से पीछे नहीं हटेगी.

प्रणब मुखर्जी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि भारत हाइट एक्ट के तहत नहीं बल्कि 123 समझौते के तहत काम करेगा.

विदेश मंत्री का कहना था कि भारत परमाणु परीक्षण करने का अपना अधिकार नहीं छोड़ेगा.

प्रणब मुखर्जी का कहना था इसका जो भी परिणाम होगा हम भुगतने के लिए तैयार हैं, जैसा 1974 और 1998 में हुआ था.

वॉकआउट

करीब एक घंटे तक चला प्रणब मुखर्जी का जबाव विपक्ष को संतुष्ट नहीं कर सका.

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी का कहना था, मैं संतु्ष्ट नहीं हूँ. मैं अभी भी समझौते के ख़िलाफ़ हूँ. संसद के ज़्यादातर सदस्य समझौते के पक्ष में नहीं है.

जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेता जसवंत सिंह ने इस बात पर सवाल उठाया कि सरकार समझौता लागू करने के लिए इतनी उतावली क्यों है.

उनका कहना था, थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए. लोगों को और संसद को अपने साथ लेकर चलना चाहिए.

विपक्ष और वामदलों की आशंकाओं का जबाव देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि समझौते का भारत की विदेश नीति या सामरिक नीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
मौजूदा समझौता मंज़ूर नहीं: आडवाणी
28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत में लॉबिंग कितना कारगर?
28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'देश के सामरिक हित सुरक्षित'
17 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'आईएईए के साथ चर्चा पर हरी झंडी'
13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>