|
'देश के सामरिक हित सुरक्षित' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत-अमरीका परमाणु समझौते से भारत के सामरिक हित या देश की विदेश नीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा और देश की आर्थिक प्रगति बनाए रखने के लिए यह समझौता बहुत ज़रूरी है. शनिवार को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं कई बार कह चुका हूँ कि यह समझौता परमाणु ऊर्जा के असैनिक पक्ष से ही संबंधित है. " "इस समझौते से भारत के सामरिक या सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हमारी सामरिक और सुरक्षा नीति बिना किसी अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप के पहले की तरह ही सुरक्षित रहेगी." देश में ज़रूरी उपभोक्ता वस्तुओं की बढ़ती क़ीमतों के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, "हमें ध्यान रखना होगा कि विश्व स्तर पर खाद्य पर्दाथों की क़ीमतों में कई कारणों से तेज़ी से वृद्धि हुई है. जिस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है. फिर भी कुछ हद तक कृषि उत्पादों को बढ़ाने की हमारी कोशिशों और इसके हितकारी प्रभावों से हमें थोड़ी राहत लेगी." अधिवेशन में विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने भारत-अमरीका परमाणु समझौते के बारे में कहा कि यह समझौता न सिर्फ़ भारत के मूलभूत सामरिक हितों की रक्षा करेगा बल्कि इस समझौते से दुनिया के परमाणु समुदाय में भारत की अलग-थलग जो स्थिति है वह भी ख़त्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति अमरीका की तरफ़ झुकी हुई नहीं है. युवा शक्ति विदेश मंत्री ने कहा कि इस समझौते से देश में ऊर्जा उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गाँधी ने कहा कि हमें अपनी क्षमताओं पर गर्व होना चाहिए. उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि हमारे बीच से ही भविष्य के नेता उभरेंगे. राहुल गाँधी ने देश को सड़कों, संचार के माध्यमों, शिक्षा, साक्षरता और प्रशिक्षण के ज़रिए जोड़ने की बात की. देश के अंदर अवसरों की कमी का ज़िक्र करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि उन्हें करोड़ों ग़रीब, मज़दूर, किसानों पर गर्व है जिन्हें दिन-रात कड़ी मेहनत करने के बावजूद कुछ भी नहीं मिलता फिर भी देश के प्रति उनकी आस्था और सम्मान की भावना में कोई कमी नहीं आती. | इससे जुड़ी ख़बरें 'गठबंधन का मतलब ये नहीं कि जगह खो दें'17 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस राहुल गांधी कांग्रेस के महासचिव नियुक्त24 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस क्या है परमाणु समझौते का भविष्य?23 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस आईएईए से बातचीत को हरी झंडी 16 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु क़रार पर अहम बैठक21 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||