|
राबर्ट गेट्स भारत यात्रा पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षामंत्री राबर्ट गेट्स दो दिन की यात्रा पर मंगलवार को भारत में हैं. भरत-अमरीका परमाणु समझौते को देखते हुए गेट्स की इस यात्रा को काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अमरीकी रक्षा मंत्री की इस यात्रा के दौरान स्थानीय सुरक्षा और आतंकवाद, दोनों देशों के बीच बेहतर सैन्य रिश्ते और रक्षा तकनीकी को बढ़ावा देने जैसे मसलों पर भी बातचीत हो सकती है. संभावना है कि नेताओं के बीच भारत-अमरीका असैन्य परमाणु समझौते पर भी चर्चा होगी. ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रॉबर्ट गेट्स की भारत यात्रा का विरोध किया है. सैन्य समझौते की संभावना अपनी इस यात्रा के दौरान गेट्स रक्षामंत्री एके एंटनी, विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वे विपक्ष के नेता लाल कृष्ण अडवानी से भी मिलेंगे. इसके आलावा दोनों देशों के बीच एक अहम सैन्य समझौते पर भी चर्चा हो सकती है. इस समझौते के बाद दोनों देशों के लड़ाकू विमान एक दूसरे देश में ईंधन ले सकेंगे. उधर सोमवार को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन यानी आइसा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अमरीकी रक्षामंत्री की इस यात्रा के विरोध में प्रदर्शन किया. आइसा के राष्ट्रीय महासचिव रवि राय ने कहा, “इससे अमरीका को भारत की सैन्य ताकत का अंदाजा आसानी से लग जाएगा जिससे भारत को नुकसान ही होगा.” ग़ौरतलब है कि सरकार में शामिल वामपंथी दल अमरीका से होने वाले इन समझौतों का लम्बे समय से विरोध कर रहे हैं. वामपंथी दलों का कहना है कि इन समझौतों से भारत अमरीका को भारतीय विदेश नीति पर हावी होने का मौक़ा दे देगा. | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु सौदे पर अमरीका की चेतावनी20 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस छह सैन्य मालवाहक विमानों का सौदा18 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वाम दलों ने अमरीका की आलोचना की10 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कार बम धमाके से दहला इराक़ी शहर10 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान में संकट नहीं: नैटो08 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना पश्चिम के साथ तनाव नहीं: करज़ई07 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'पैसे की कमी झेल रही है अमरीकी सेना'22 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना 'रिपोर्ट में इराक़ नीति में बदलाव का आग्रह'06 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||