|
सीपीएम ने फिर यूपीए सरकार को चेताया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने परमाणु समझौते पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ इस माह के अंत तक बातचीत बंद करने या फिर मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार पर अपने ताज़ा अल्टीमेटम में माकपा ने कहा है कि सरकार इस महीने के अंत तक आईएईए के साथ अपनी बातचीत बंद करे. माकपा महासचिव प्रकाश कारत ने पार्टी की दिल्ली इकाई की बैठक में कहा कि जब अधिकारी आईएईए के साथ बातचीत के बाद लौटेंगे हम उनसे कहेंगे कि समझौते पर क़दम आगे बढ़ाने की ज़रूरत नहीं है. वो कहते हैं, "इस मुद्दे का हल दिसंबर तक निकल आना चाहिए. इसके बावजूद अगर वह क़दम आगे बढ़ाते हैं तो उन्हें लोकसभा के मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए." सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सीपीएम ने यह अल्टीमेटम ऐसे समय दिया है जब भारतीय अधिकारियों का दल भारत केंद्रित सुरक्षा उपायों पर सोमवार से शुरू हो रहे दूसरे दौर की चर्चा के लिए वियना गया हुआ है. गौरतलब है कि आईएईए के साथ पहले दौर की बातचीत वामपंथी दलों की ओर से मिली मंजूरी के बाद ही शुरू हुई थी. बातचीत की मंज़ूरी इस शर्त पर दी गई थी कि किसी भी समझौते पर दस्तख़त नहीं किए जाएंगे और पूरे मामले पर संप्रग-वाम समिति विचार करेगी. कारत ने कहा कि वामपंथी दल नहीं चाहते कि सरकार गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले गिरे, क्योंकि इससे भाजपा को फायदा होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें समझौता परीक्षण से नहीं रोकता: मनमोहन28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भारत में लॉबिंग कितना कारगर?28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर वियना में बैठक21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आईएईए से बातचीत को हरी झंडी 16 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते के समर्थन में पत्र14 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'आईएईए के साथ चर्चा पर हरी झंडी'13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर संसद में चर्चा होगी10 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर पुनर्विचार की माँग07 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||