|
यूपीए-वाम बैठक अब 25 जून को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के साथ परमाणु समझौते पर आगे बढ़ने के लिए यूपीए और वामदलों की बुधवार को होने वाली बैठक एक बार फिर टल गई है. अब यह बैठक 25 जून को होने की संभावना है. बैठक टालने का कोई कारण नहीं बताया गया है और कहा गया है कि यूपीए-वामदलों की समिति के संयोजक और विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी की विदेश यात्रा के बाद बैठक होगी. प्रणव मुखर्जी 25 जून को ऑस्ट्रेलिया से लौटेंगे. इससे पहले 27 जुलाई को भी यूपीए-वामपंथी दलों की बैठक टल गई थी. जानकार लोगों का मानना है कि वामपंथी दलों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ समझौते के लिए राज़ी कर पाने में असफल रहने के बाद यह बैठक एक औपचारिकता भर रह गई थी. उल्लेखनीय है कि सरकार पिछले महीने से कोशिश कर रही है कि वामदल कम से कम अंतरराष्ट्रीय आईएईए के साथ सुरक्षा समझौते की अनुमति दे दें. वामदलों का रुख़ वही उधर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ समझौते के मुद्दे पर वामदलों की अपनी बैठक हुई. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव एबी बर्धन ने कहा, "हमारी ठोस राय है कि सरकार ने (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की ओर से अनिवार्य) सुरक्षा समझौते के बारे में जो प्रारूप तय किया है उसे लेकर वह आईएईए की गवर्निंग बॉडी में ना जाए." उन्होंने कहा कि वे आईएईए के साथ सुरक्षा समझौते का विरोध करेंगे. पिछले साल नवंबर में यूपीए-वामदलों की समिति के गठन के बाद से नौवीं बैठक होनी थी. इससे पहले यूपीए-वामदलों की समिति के संयोजक और विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सोमवार की शाम मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव प्रकाश कारत से मुलाक़ात की थी. हालांकि दोनों नेताओं ने इस बैठक के विवरण नहीं दिए हैं. लेकिन ख़बरें हैं कि प्रणव मुखर्जी ने सीपीएम नेता को एक बार फिर मनाने की कोशिश की थी कि वे आईएईए के साथ समझौते की अनुमति दे दें. लेकिन उन्होंने इसे एक बार फिर ठुकरा दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'वैश्विक स्तर पर निरस्त्रीकरण हो'09 जून, 2008 | भारत और पड़ोस समझौते पर यूपीए-वामदलों की बैठक टली27 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'अक़्लमंदी की आवाज़ सुनें'10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस समझौते पर यूपीए-वाम दलों की बैठक06 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'परमाणु समझौता जल्दी हो तो अच्छा'06 मई, 2008 | भारत और पड़ोस वाम दलों ने बैठक बुलाने की मांग की06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत सरकार समझौते के प्रति वचनबद्ध'13 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस दोनों देश मिल कर काम करते रहेंगेः प्रणव25 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||