BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 09 जून, 2008 को 09:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'वैश्विक स्तर पर निरस्त्रीकरण हो'
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने परमाणु हथियारों के ग़लत हाथों में पड़ने पर चिंता जताई है
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने परमाणु हथियार चरमपंथियों के हाथों में पड़ने के ख़तरे पर आगाह किया है.

नई दिल्ली में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी देशों को ये सुनिश्चित करना होगा कि परमाणु तकनीक और सामग्री ख़तरनाक हाथों में न जाए.

मनमोहन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक रणनीति की हिमायत की ताकि पूरे विश्व में तय समयसीमा के अंदर परमाणु अप्रसार और परमाणु निरस्त्रीकरण सुनिश्चित किया जा सके.

भारतीय प्रधानमंत्री ने इस दिशा में भारत के सहयोग का भरोसा दिलाया.

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि किसी देश के साथ हथियारों की दौड़ में पड़ने का भारत का कोई इरादा नहीं है.

परमाणु निरस्त्रीकरण

 ये दुखद है लेकिन सच है कि बगैर भेदभाव के वैश्विक स्तर पर परमाणु निरस्त्रीकरण का वो लक्ष्य दूर-दूर तक हासिल होता नज़र नहीं आता जिसमें सभी देश कुशलता से इसका पालन करें
मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह का कहना था, "भारत ऐसे परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए वचनबद्ध है जो वैश्विक स्तर पर हो और जिसमें किसी तरह का भेदभाव न हो. इससे सभी देशों की सुरक्षा बढ़ेगी."

प्रधानमंत्री ‘टूवर्ड्स ए वर्ल्ड फ़्री ऑफ़ न्यूकलियर वेपंस’ नाम के सम्मेलन में हिस्सा ले रहे थे.

परमाणु निरस्त्रीकरण पर टिप्पणी करते हुए मनमोहन सिंह का कहना था, "ये दुखद है लेकिन सच है कि बगैर भेदभाव के वैश्विक स्तर पर परमाणु निरस्त्रीकरण का वो लक्ष्य दूर-दूर तक हासिल होता नज़र नहीं आता जिसमें सभी देश कुशलता से इसका पालन करें."

प्रधानमंत्री ने चिंता जताई कि वैश्विक स्तर पर अब नए ख़तरें उभर कर सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि परमाणु हथियार चरमपंथियों और कट्टरपंथियों के हाथ पड़ सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
परमाणु संयंत्र की सुरक्षा पर बैठक
13 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>