BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 जून, 2008 को 17:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूपीए समन्वय समिति से हटी आरएसपी
वामपंथी पार्टियाँ
आरएसपी का कहना है कि यूपीए से अब समर्थन वापस ले लेना चाहिए
वाममोर्चे की सदस्य रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए ) और वाममोर्चे की समन्वय समिति से अलग होने का फ़ैसला किया है.

महंगाई और परमाणु समझौते पर सरकार के रवैए का हवाला देते हुए आरएसपी ने ये निर्णय किया है.

आरएसपी ने उम्मीद जताई कि उनके समन्वय समिति से बाहर आने से अन्य वामपंथी पार्टियां भी यूपीए सरकार को अपना समर्थन जारी रखने के मुद्दे पर दोबारा विचार करने के लिए मजबूर होंगी.

पार्टी के महासचिव टी चंदचूड़न ने कहा, '' हम अपने आपको उस सरकार की उन सभी गतिविधियों से अलग कर रहे हैं जो जनता से पूरी तरह से कट चुकी है.''

 हम अपने आपको उस सरकार की उन सभी गतिविधियों से अलग कर रहे हैं जो जनता से पूरी तरह से कट चुकी है
टी चंद्रचूडन, महासचिव, आरएसपी

उनका कहना था कि सरकार को अब समर्थन जारी रखना व्यावहारिक नहीं रह गया है.

उनका मानना था कि अब समय आ गया है कि वामपंथी पार्टियों को केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए.

ग़ौरतलब है कि आरएसपी के तीन सांसद हैं और इसके नेता अवनी राय समन्वय समिति में पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं.

हालांकि पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह परमाणु समझौते पर बनी यूपीए-वामपंथी समन्वय समिति में बनी रहेगी.

पार्टी ने तर्क दिया है कि परमाणु समझौते को आगे बढ़ने से रोकने के लिए यह ज़रूरी है.

वामपंथी नेतासरकार और वामपंथ
भारत-अमरीका परमाणु समझौते का भविष्य क्या वास्तव में आशाजनक है?
सीपीएम का झंडावामपंथियों की रणनीति
परमाणु करार पर वामपंथी सोची-समझी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
मनमोहन सरकार के चार साल
21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
यूपीए-वाम दलों की बैठक 28 को फिर
06 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>