BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 मई, 2008 को 09:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन सरकार के चार साल
मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)
मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हैं लेकिन सत्ता की चाभी सोनिया गांधी के हाथ में है
भारत में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए सरकार गुरुवार को सत्ता में अपना चौथा साल पूरा कर रही है.

ख़बरें हैं कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने रात्रि भोज का आयोजन किया है जिसमें समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.

अब तक इन दोनों दलों के नेताओं से कांग्रेस की पटरी नहीं बैठी है और आपस में भी ये दल एक दूसरे से भिड़े रहे हैं.

यूपीए सरकार के चार साल पूरे होने का मतलब है, चुनाव के लिए अब केवल एक साल बचा है.

माना जा रहा है कि अगले एक साल में कभी भी चुनाव का ऐलान किया जा सकता है.

प्रेक्षकों का कहना है कि कांग्रेस के लिए यह कठिन समय की शुरुआत है.

पिछले चार साल में पार्टी के हाथ से कई राज्यों में सत्ता फिसली है. इसमें पंजाब, उत्तराखंड और केरल शामिल हैं.

दूसरी ओर कांग्रेस का उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

वामपंथी नाराज़

हर साल की तरह इस साल भी मनमोहन सिंह की सरकार अपनी उपलब्धियाँ गिनाएगी. दूसरी ओर विपक्ष का मानना है कि यूपीए सरकार पूरी तरह नाकाम रही है.

इधर सरकार को समर्थन दे रहे वामपंथी दल बढ़ती महँगाई, विदेशी पूंजी निवेश और निजीकरण जैसे कई मुद्दों को लेकर नाराज़ हैं.

वामपंथी नेता
वामपंथी नेता सरकार महंगाई और परमाणु समझौते को लेकर नाराज़ हैं

हालांकि यूपीए सरकार अपनी उपलब्धियों में किसानों की कर्ज माफ़ी, रोज़गार गारंटी योजना, सूचना का अधिकार और आर्थिक वृद्धि दर आठ फ़ीसदी को प्रमुख मानती है.

लेकिन सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती महँगाई से जूझने की है.

सरकार विदेश नीति के मोर्चे पर कई उपलब्धियाँ गिनाती है. अमरीका के साथ असैनिक परमाणु समझौता और पाकिस्तान के साथ शांति की पहल को वह बड़ी उपलब्धि मानती है.

प्रेक्षकों का कहना है कि कुल मिलाकर पार्टी की निगाहें एक बार फिर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करिश्मे पर टिकी हैं.

'असफल सरकार'

मुख्य विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी सरकार के कामकाज को सिरे से खारिज करती है.

 महँगाई से आम आदमी परेशान है, कृषि व्यवस्था चौपट है जिसकी वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं, साथ ही चरमपंथी घटनाओं में वृद्धि हो रही है
प्रकाश जावड़ेकर, भाजपा प्रवक्ता

भाजपा का मानना है कि ये चार साल यूपीए सरकार की असफलता के साल रहे हैं.

पार्टी का मानना है कि यूपीए सरकार महँगाई और चरमपंथी हमलों को रोकने में विफल रही है. साथ ही कृषि क्षेत्र में वह पूरी तरह नाकाम रही है.

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर कहते हैं,'' महँगाई से आम आदमी परेशान है, कृषि व्यवस्था चौपट है जिसकी वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं, साथ ही चरमपंथी घटनाओं में वृद्धि हो रही है.''

उनका कहना है कि कांग्रेस केरल, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय में हारी और बिहार से यूपीए गठबंधन सत्ता से बाहर हुआ. ये सभी नतीजे उसके कामकाज के ख़िलाफ़ लोगों की राय हैं.

राहुल गांधी'राहुल गांधी भविष्य हैं'
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने घोषणा की है कि राहुल गांधी यूपी का भविष्य हैं.
सोनिया गांधीसफलता और सवाल
सोनिया के दस वर्ष, सफलता और सवालों से भरे. बता रहे हैं संजीव श्रीवास्तव.
पार्टी का झंडा लहराता भाजपा कार्यकर्ता'प्रगतिहीन गठबंधन'
भाजपा ने केंद्र में सत्तारूढ़ संप्रग को विभक्त प्रगतिहीन गठबंधन कहा...
इससे जुड़ी ख़बरें
सोनिया की चुनाव तैयारी की सलाह
11 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
समय पूर्व चुनाव नहीं: मनमोहन सिंह
15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
महंगाई पर वामदल घेरेंगे सरकार को
05 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'समझौते पर वामदलों की सहमति ज़रूरी'
08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'नौ फ़ीसदी विकास दर हासिल करेंगे'
15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
रोज़गार गारंटी विधेयक पारित
23 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>