|
सोनिया की चुनाव तैयारी की सलाह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में सत्तारूढ़ संयुक्त लोकतांत्रिक गठबंधन यानी यूपीए के एक घटक दल कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गाँधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले चुनाव के लिए तैयार रहने का आहवान करते हुए कहा है कि उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में और कड़ी मेहनत करनी होगी. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस संसदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोनिया गाँधी ने कहा, "पार्टी को इस बार चुनाव में बेहतरीन उपलब्धियाँ हासिल करनीं हैं. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करते समय पुरानी ग़लतियों से सीख भी लेनी होगी." सोनिया गाँधी ने वर्ष 2008 में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी करने का भी आहवान करते हुए स्वीकार किया कि पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव नतीजे बेहद निराशाजनक रहे हैं. उन्होंने कांग्रेसजन से कहा कि इन विफलताओं के कारणों को समझें और अपने हाल के अनुभवों से सबक लें, इतना ही नहीं, ग़लतियों को सुधारने का प्रयास मिलजुलकर करें. सोनिया गाँधी ने कहा, "हमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी अभी से शुरू करनी है." अधिक एकजुटता की ज़रूरत सोनिया गाँधी ने कहा, "हमें उम्मीदवारों का चयन करने में और अधिक सतर्कता दिखाने, होशियारी से रणनीति बनाने और कहीं अधिक एकजुटता तथा अनुशासन दिखाने की आवश्यकता है." हाल में पेश किए गए केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताते हुए सोनिया गाँधी ने कहा, "सच यही है कि यह हमारी ही पार्टी थी जिसने इसके लिए इतने कड़े क़दम उठाए. अगले कुछ महीनों में विधानसभाओं के काफी व्यस्त कार्यक्रम है लेकिन फिर भी हमें अगले साल होने वाले चुनाव की तैयारियों पर ध्यान देना होगा." उन्होंने ऐसा बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्तमंत्री पी चिदंबरम को बधाई दी जिसमें देश के सभी वर्गों के लोगों की ज़रूरतों और रुचियों का ध्यान रखा गया है. सोनिया गाँधी ने कहा कि इन उपलब्धियों से पार्टी को आत्मविश्वास की ऐसी अनुभूति हुई है जिससे वह आसानी से विपक्षी दलों से लोहा ले सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अपनी भाग्य विधाता महिलाएँ ही हैं'08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस युवाओं के लिए बेरोज़गारी बड़ा मुद्दा15 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सोनिया ने कहा- चुनाव के लिए तैयार हैं07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस भारतीय संस्कृति से प्रभावित हैं सोनिया04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'सालाना जलसा न रह जाए अहिंसा दिवस'02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सोनिया छठी सबसे ताक़तवर महिला31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'महँगाई हो सकती है हार की वजह'06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'गुजरात में सत्ता परिवर्तन की ज़रूरत है'20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||