BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 अक्तूबर, 2007 को 18:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सालाना जलसा न रह जाए अहिंसा दिवस'
सोनिया गांधी
संयुक्त राष्ट्र में सोनिया गांधी ने गांधी के आदर्शों की याद दिलाई
पहले अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का जन्मदिन महज एक सालाना जलसा बन कर नहीं रह जाना चाहिए.

सोनिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद और परमाणु निरस्त्रीकरण के मामले में विफल रहा है.

उनका कहना था कि दुनियाभर में लोगों को विभिन्न तरह की हिंसा का सामना करना पड़ रहा है.

 आज सवाल महात्मा गांधी की प्रासंगिकता का नहीं है... सवाल है कि हममें इतना साहस है कि हम उनकी बातों को अमल में ला सकें जिनके लिए उन्होंने जीवन पर्यन्त संघर्ष किया
सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने महासभा को अपने संबोधन में कहा,'' आज सवाल महात्मा गांधी की प्रासंगिकता का नहीं है... सवाल है कि हममें इतना साहस है कि हम उनकी बातों को अमल में ला सकें जिनके लिए उन्होंने जीवन पर्यन्त संघर्ष किया.''

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधन में उनके साथ उनके पुत्र और सांसद राहुल गांधी, भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी और विदेश राज्यमंत्री आनंद शर्मा वहाँ मौजूद थे.

ग़ौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने इसी साल दो अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव स्वीकार किया था.

'अहिंसा को लेकर भ्रम'

सोनिया गांधी ने अहिंसा को कमजोरी मानने की बात को ठुकराते हुए कहा कि अहिंसा की अवधारणा को लेकर काफ़ी भ्रम हैं.

सोनिया गांधी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव
सोनिया गांधी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से भी मुलाक़ात की

उनका कहना था कि सत्य से बढ़कर कुछ नहीं है. इसको अमल में लाने के लिए कड़े अनुशासन, साहस और नैतिकता की ज़रूरत होती है.

इसके पहले भारतीय मूल के लोगों की संस्था इंडियन नेशनल ओवरसीज़ कांग्रेस में सोनिया गांधी ने दुनिया भर में बसे भारतीयों की उपलब्धियों को अनुकरणीय बताया और कहा कि भारत के लोग जिस देश में भी गए वहाँ कामयाबी हासिल कर देश का नाम ऊंचा किया.

सोनिया गांधी ने कहा कि विश्व के किसी अन्य समुदाय के लोग इतने बड़े पैमाने पर इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाए हैं.

अपने पति राजीव गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मानना था कि भारत से लोगों का दूसरे देशों में जाना ‘प्रतिभा पलायन’ नहीं बल्कि हमारे देश के लिए यह ‘प्रतिभा बैंक’ का निर्माण करना है.

गांधीजीगांधी को लेकर अफ़सोस
नोबेल फ़ाउंडेशन ने गांधीजी को नोबेल न देने पर अफ़सोस जताया.
महात्मा गाँधीविश्व अहिंसा दिवस
गांधी का जन्मदिन विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
मिली गांधी की पाती
गांधी की चिट्ठी की नीलामी नहीं हुई और भारत सरकार को मिल गई.
इससे जुड़ी ख़बरें
राष्ट्र ने बापू को श्रद्धांजलि दी
02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
क्यों ग़लत लग रही है गाँधी की सीख
12 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
नष्ट हो रही है गाँधी जी की धरोहर
02 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
गाँधीजी और मीराबेन के रिश्ते पर सवाल
01 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सत्याग्रह की शताब्दी का समारोह
29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>