|
पीड़ितों का पुनर्वास प्राथमिकता-आज़ाद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद का कहना है कि भूकंप पीड़ितों को पुनर्वास उनकी प्राथमिकता होगी. आज़ाद ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कैबिनेट की बैठक की और उसमें उन्होंने साफ़ कर दिया था कि उनकी प्राथमिकता भूकंप पीड़ितों को राहत पहुँचना और उनका पुनर्वास है. ग़ुलाम नबी आज़ाद का कहना था कि जम्मू कुश्मीर में भूकंप से भारी नुक़सान हुआ है. उनका कहना था कि राज्य में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अनेक क़दम उठाए थे और वो इन्हें और आगे बढ़ाएँगे. अपनी सरकार की प्राथमिकताएँ गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सुशासन और भ्रष्टाचार रहित सरकार उनकी प्राथमिकता में से एक है. आज़ाद ने कहा कि इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री का कहना था कि आतंकवाद के बहाने सरकारी कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है. इस दिशा में वो क़दम उठाएँगे. आज़ाद का कहना था कि 'हीलिंग टच' की नीति जारी रहेगी. उनका कहना था कि जो लोग अमन चाहते हैं, उनके जान माल की हिफ़ाजत की ज़िम्मेदारी सरकार की है. ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि जो अशांति और तबाही लाना चाहते हैं, उनका मुक़ाबला किया जाएगा. पीडीपी और कांग्रेस ग़ौरतलब है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस के बीच सत्ता की साझेदारी को लेकर समझौता हुआ था. इसके तहत दोनों पार्टियों के तीन-तीन साल के लिए मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति हुई थी. पीडीपी नेता मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया और अब बारी कांग्रेस की है. ग़ुलाम नबी आज़ाद जम्मू क्षेत्र से राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति हैं. वे लगभग तीस साल से राजनीति में हैं और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस महासचिव रह चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शपथ ग्रहण से पहले श्रीनगर में धमाका02 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे आज़ाद 27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुफ़्ती-सोनिया बैठक में फ़ैसला नहीं23 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में राजनीतिक संकट26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस शहरी निकाय चुनाव में पीडीपी आगे06 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||