|
शहरी निकाय चुनाव में पीडीपी आगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में स्थानीय निकायों को चुनावों के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सबसे ज़्यादा सीटें जीती हैं. तीसरे दौर में कश्मीर क्षेत्र के पुलवामा और अनंतनाग ज़िलों में शहरी निकायों के लिए रविवार को चुनाव हुआ था. कुल 147 सीटों में से पीडीपी को 64 सीटों पर जीत हासिल हुई है. सरकार में उसके सहयोगी दल कांग्रेस को 28 सीटें मिली हैं. विपक्षी नेशनल कान्फ्रेंस को दस 15 सीटें मिली हैं और दस सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं. 29 सीटों पर कोई नामांकन पत्र दाख़िल नहीं किया गया था. अधिकारियों का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण रहा था और अनंतनाग ज़िले के क़ाज़ीगुंड में सबसे ज़्यादा 77 प्रतिशत मतदान हुआ था. सबसे कम मतदान भी अनंतनाग ज़िला शहर में ही दर्ज किया गया जहाँ सिर्फ़ 23 प्रतिशत मतदान हुआ. पुलवामा ज़िले में साठ प्रतिशत से ज़्यादा मतदान दर्ज किया गया. कश्मीर क्षेत्र के शहरी निकायों के चुनाव के दो दौर पहले ही हो चुके हैं जिनके तहत श्रीनगर, कुपवाड़ा, बारामूला ज़िलों में मतदान हो चुका है. कश्मीर में शहरी निकायों को चुनाव क़रीब 25 साल बाद हो रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||