BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हथियार एकत्र करने की दौड़ नहीं चाहते'
शौकत अज़ीज़ और मनमोहन सिंह
नवंबर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अज़ीज़ और भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मिले थे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ परंपरागत या फिर परमाणु हथियार एकत्र करने की दौड़ नहीं चाहता.

समाचार एजेंसियों रॉएटर्स और एएफ़पी के अनुसार ब्रसेल्स में प्रधानमंत्री अज़ीज़ ने कहा कि ऐसी दौड़ आर्थिक और नैतिक दृष्टि से सही नहीं ठहराई जा सकती और पूरे क्षेत्र के लिए विनाशकारी होगी.

इन एजेंसियों के अनुसार प्रधानमंत्री अज़ीज़ ने कहा,"पाकिस्तान भारत समेत किसी भी देश के साथ हथियार एकत्र करने की दौड़ नहीं चाहता, फिर चाहे ये परंपरागत हथियार हों या फिर परमाणु हथियार. दोनो देशों को विकास में निवेश करना चाहिए विनाशकारी उपकरणों में नहीं."

उनका कहना था, "भारत और पाकिस्तान के बीच परंपरागत सेना की संख्या का अंतर लगातार बढ़ रहा है.

 हथियारों की दौड़ दोनो देशों के लिए विनाशकारी होगी. पाकिस्तान परमाणु हथियारों के मामले में संयम और ज़िम्मेदारी से काम करना चाहता है. हमें उम्मीद है कि भारत दक्षिण एशिया में रणनीतिक संयम बरतने की नीति से सहमत होगा
प्रधानमंत्री अज़ीज़
भारत अपनी सेना का विस्तार कर रहा है और उसको और आधुनिक बनाने में जुटा है."

उन्होंने कहा, "हथियारों की दौड़ दोनो देशों के लिए विनाशकारी होगी. पाकिस्तान परमाणु हथियारों के मामले में संयम और ज़िम्मेदारी से काम करना चाहता है. हमें उम्मीद है कि भारत दक्षिण एशिया में रणनीतिक संयम बरतने की नीति से सहमत होगा."

उन्होंने दोहराया कि भारत और पाकिस्तान के बीच 'मतभेद का असल मुद्दा कश्मीर समस्या है जो कश्मीरियों की सहमति से हल किया जाना चाहिए वर्ना विश्वास बढ़ाने के कदमों का फ़ायदा नहीं होगा.'

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>