BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 जनवरी, 2005 को 02:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'नियंत्रण रेखा पर दूसरी बार गोलीबारी'
भारतीय सैनिक
भारतीय सैनिकों पर सप्ताह में दूसरी बार गोलीबारी हुई है
भारतीय सैनिक अधिकारी नियंत्रण रेखा पर इस सप्ताह दूसरी बार भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी की रिपोर्ट की जाँच कर रहे हैं.

पाकिस्तान ने इस बार भी गोलीबारी से इनकार किया है.

एक वरिष्ठ सैनिक अधिकारी ने कहा है कि जम्मू से पश्चिमोत्तर 180 किलोमीटर दूर भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी हुई.

मंगलवार को भारत ने कहा था कि पाकिस्तानी इलाक़े से उसके क्षेत्र में मोर्टार से 12 गोले दाग़े गए. लेकिन पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर नवंबर 2003 से संघर्ष विराम लागू है. संघर्ष विराम लागू होने के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध सुधरे हैं.

पिछले साल की शुरुआत में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान का दौरा किया था. उसी समय से दोनों देशों के बीच शांति वार्ता चल रही है.

गोलीबारी

मंगलवार को हुई गोलाबारी के बाद दोनों देशों के वरिष्ठ सैनिक कमांडरों ने बातचीत की और व्यापक जाँच कराने की भी घोषणा की थी. अब एक बार फिर गोलीबारी होने की रिपोर्ट आई है.

भारतीय सेना के ब्रिगेडियर ध्रुव कटोच ने कहा कि भारतीय सैनिकों पर 15 मिनट तक छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई.

 अभी किसी को ज़िम्मेदार ठहराना जल्दबाज़ी होगी. क्योंकि कभी-कभी चरमपंथी भी छोटे मोर्टार और मशीनगन से गोलीबारी करते हैं
ब्रिगेडियर ध्रुव कटोच

उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही किसी तरह का नुक़सान हुआ है.

ब्रिगेडियर कटोच ने कहा, "अभी किसी को ज़िम्मेदार ठहराना जल्दबाज़ी होगी. क्योंकि कभी-कभी चरमपंथी भी छोटे मोर्टार और मशीनगन से गोलीबारी करते हैं."

लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह असंभव सी बात है कि पाकिस्तान की ओर से सेना की जानकारी के बिना कोई नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी नहीं कर सकता.

यह घटना ऐसे समय हुई है जब भारतीय अधिकारियों ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि दोनों देशों को कश्मीर में तनाव नहीं बढ़ने देना चाहिए.

भारत के रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि दोनों पक्ष आपस में भरोसा बढ़ाने वाले क़दमों को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>