BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 जनवरी, 2005 को 16:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तानी आरोप का खंडन
भारतीय सैनिक
पाकिस्तान ने भारतीय इलाक़े से गोलीबारी का आरोप लगाया
भारत ने पाकिस्तान के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है कि उसकी तरफ़ से युद्धविराम का उल्लंघन किया गया है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान ने आरोप लगाया था कि भारत की ओर हल्के हथियारों से मेंधर सेक्टर में गोलीबारी की गई.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने कहा कि "पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोपों का कोई आधार नहीं है."

इससे पहले भारत ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की गई है जिसका पाकिस्तान ने खंडन किया था.

दोनों देशों के बीच पिछले 14 महीनों से युद्ध विराम जारी है और जानकारों का कहना है कि इस तरह से आरोप-प्रत्यारोप से दोनों देशों के बीच चल रही शांति प्रक्रिया बाधित हो सकती है.

आरोप

मसूद ख़ान ने कहा कि दोनों देशों ने इस पर सहमति जताई थी कि वे संघर्ष विराम का पालन करेंगे.

पिछले सप्ताह भारत ने भी पाकिस्तान पर कुछ इसी तरह के आरोप लगाए थे. भारत का कहना था कि सप्ताह में दो बार नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी हुई.

दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम तोड़ने के आरोप-प्रत्यारोप के कारण इलाक़े में तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. नवंबर 2003 में दोनों देश कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के लिए राज़ी हुए थे.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे के बीच भारतीय इलाक़े से गोलीबारी हुई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने अपनी ओर से संयम बरता.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>