BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 अक्तूबर, 2005 को 16:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे आज़ाद
ग़ुलाम नबी आज़ाद
आज़ाद पीडीपी नेता मुफ़्ती मोहम्मद सईद के स्थान पर गद्दी संभालेंगे
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार में भाग ले रही कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि ग़ुलाम नबी आज़ाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

ग़ुलाम नबी आज़ाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मुफ़्ती मोहम्मद सईद की जगह लेंगे जो पिछले तीन वर्ष से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

कांग्रेस की प्रवक्ता अंबिका सोनी ने दिल्ली में बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने ये फ़ैसला राज्य के विधायकों के साथ बातचीत के बाद किया है.

आज़ाद दो नवंबर को शपथ ग्रहण करेंगे.

मुफ़्ती मोहम्मद सईद वर्ष 2002 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की साझा बनी और ये तय हुआ था कि सईद तीन साल मुख्यमंत्री रहेंगे और फिर उस पद से इस्तीफ़ा दे देंगे.

इससे पहले ख़बर आई थी कि जम्मू कश्मीर में 17 कांग्रेसी विधायकों ने दो नवंबर के बाद मुफ़्ती मोहम्मद सईद के मुख्यमंत्री बने रहने की स्थिति में विधानसभा से इस्तीफ़े देने की धमकी दी थी. लेकिन कांग्रेस ने इन ख़बरों का खंडन किया था.

ग़ुलाम नबी आज़ाद जम्मू क्षेत्र से राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे.

वे लगभग तीस साल से राजनीति में हैं और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस महासचिव रह चुके हैं. वे आजकल केंद्र सरकार में मंत्री हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुफ़्ती-सोनिया बैठक में फ़ैसला नहीं
23 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
शहरी निकाय चुनाव में पीडीपी आगे
06 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
ग़ुलाम नबी आज़ाद के भाई पर हमला
31 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
कश्मीर का हल नहीं मालूम:मुफ़्ती
25 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
दिमाग़ खुला रखना होगा:मुफ़्ती सईद
25 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>