|
ग़ुलाम नबी आज़ाद के भाई पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद के छोटे भाई चरमपंथियों के हमले में बाल-बाल बच गए हैं. राज्य की पुलिस का कहना है कि अब्बास आज़ाद पर ये हमला जम्मू से लगभग 190 किलोमीटर दूर सारूति गाँव में हुआ. अब्बास आज़ाद अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ टहल रहे थे जब अचानक चरमपंथियों ने उनपर और उनके सुरक्षाकर्मियों पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं. आज़ाद का एक सुरक्षाकर्मी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. ग़ुलाम नबी आज़ाद का परिवार मुख्य रूप से डोडा ज़िले से आता है. इसके पहले भी उनके परिवार के सदस्यों पर कई बार हमले हो चुके हैं. इस बीच कश्मीर घाटी के पुलवामा शहर में एक हथगोला फटने से 15 नागरिक और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस का कहना है कि चरमपंथियों ने एक व्यस्त बाज़ार में एक पुलिस दल पर हथगोला फेंका. किसी भी चरमपंथी गुट ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||