|
पाँच सुरक्षाकर्मियों सहित 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर में संदिग्ध चरमपंथियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में छह सुरक्षा कर्मियों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. दो अलग अलग मुठभेंड़ों में कम से कम छह लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार दो चरमपंथी श्रीनगर से 20 किलोमीटर दूर पाँपोर कस्बे में हुई मुठभेड़ में मारे गए. इसमें सेना के एक जवान और दो पुलिस कर्मियों की भी मौत हुई. अधिकरियों के अनुसार इसमें चार लोग घायल हुए हैं. दूसरी मुठभेड़ श्रीनगर-लेह रोड पर श्रीनगर से 40 किलोमीटर दूर कंगन गाँव में शुक्रवार की रात हुई जिसमें सात लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों के अनुसार सुरक्षाबलों ने एक चरमपंथी ठिकाने पर हमला बोला जिसमें तीन चरमपंथी मारे गए और तीन सुरक्षाकर्मी तथा एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई. इस गोलीबारी में दो नागरिक भी घायल हुए हैं और सुरक्षा बलों ने तीन मकान नष्ट किए हैं. बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन के अनुसार चरमपंथियों और सुरक्षाबलों के बीच कई छोटी मुठभेड़ और हुई है लेकिन उसमें जानमाल के बड़े नुक़सान की ख़बर नहीं है. गृहराज्यमंत्री और गृहसचिव दौरे पर इस बीच केंद्रीय गृहराज्य मंत्री एस रघुपति ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद से मुलाक़ात की है. समझा जाता है कि दोनों के बीच राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की ताज़ा स्थिति के बारे में चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि चरमपंथी हमलों की ताज़ा घटनाओं में पिछले हफ़्ते ही बीस से अधिक लोगों की मौत हुई है. उधर भारत के गृह सचिव धीरेंद्र सिंह दो दिनों के दौरे पर श्रीनगर पहुँचे हैं. उन्होंने भी मुख्यमंत्री सईद से मुलाक़ात कर राज्य की ताज़ा हालात पर चर्चा की है. उनके साथ जम्मू कश्मीर मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव केएस रामासुब्बन भी हैं. गृहसचिव सिंह की सुरक्षा अधिकारियों और राज्य के अधिकारियों से चर्चा होनी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||