|
भारतीय संस्कृति से प्रभावित हैं सोनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि उन पर भारतीय संस्कृति का गहरा प्रभाव है और इस संस्कृति ने उन्हें समन्वय का भाव सिखाया है. हिंदी पत्रिका आउटलुक मे लिखे एक लेख में सोनिया गांधी ने कहा है कि भारतीय संस्कृति भावना नकारात्मक या अलगाव की न होकर समन्वय की है. हिंदी में लिखे इस लेख में उन्होंने लिखा है ''मैं पहली बार 1968 में भारत आई थी और तभी से मुझे भारतीय परंपराओं और संस्कृति ने प्रभावित किया. इंदिराजी से मुझे बहुत कुछ सीखने समझने को मिला और मैंने यह जाना कि संस्कृति थोपी नहीं जा सकती. '' सोनिया ने इस लेख में राजीव गांधी के साथ की गई यात्राओं का भी ज़िक्र किया है और कहा कि इन यात्राओं में उन्हें भारत के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला. उन्होंने इस लेख में बदलती हुई संस्कृति और धर्म पर भी अपनी राय रखी है. उन्होंने लिखा है कि ' सामाजिक और सांस्कृतिक परिवर्तनों के साथ यह ध्यान रखना है कि अपने धर्म के प्रति ईमानदार तभी माने जाएंगे जब हम दूसरों के उनके धर्म के प्रति आस्था के अधिकार को भी उतनी मान्यता दें जितनी हम अपने धर्म को देते हैं. ' अपने लेख में सोनिया गांधी ने लिखा है कि भारत अब युवाओं का देश है और जिस तरह से युवाओं को देश और विदेश में अवसर मिल रहे हैं उससे उनके जीवन में बदलाव आ रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्र ने बापू को श्रद्धांजलि दी02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस क्यों ग़लत लग रही है गाँधी की सीख12 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस नष्ट हो रही है गाँधी जी की धरोहर02 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस गाँधीजी और मीराबेन के रिश्ते पर सवाल01 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस पीड़ितों का पुनर्वास प्राथमिकता-आज़ाद03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सत्याग्रह की शताब्दी का समारोह29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||