|
समय पूर्व चुनाव नहीं: मनमोहन सिंह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने समय पूर्व लोकसभा के चुनाव की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा है कि बजट चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है. दो दिनों के वाराणसी दौरे पर पहुँचे मनमोहन सिंह से जब पूछा गया कि क्या यूपीए सरकार चुनाव की तैयारी कर रही है, तो उन्होंने कहा, "चुनाव समय पर ही होंगे." उन्होंने कहा, "कम से कम इस साल तो चुनाव नहीं होंगे." वैसे लोकसभा के चुनाव अगले साल, यानी 2009 के अप्रैल-मई में होने हैं. पत्रकारों ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा था कि क्या बजट में किसानों की कर्ज़ माफ़ी का प्रावधान चुनावों को ध्यान में रखकर लिया गया है, तो उन्होंने कहा कि यह ग़रीबों की स्थिति को ध्यान में रखकर लिया गया फ़ैसला है लोगों को लुभाने के लिए नहीं. यह पूछे जाने पर कि मायावती सरकार उत्तरप्रदेश का विभाजन कर छोटे राज्य बनाने की पक्षधर है, तो उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार इसका प्रस्ताव भेजती है तो केंद्र सरकार इस पर विचार करेगी. राज्यों में चल रही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "केंद्र की योजनाओं को लागू करने की ज़िम्मेदारी राज्य सरकारों की है और इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराना ठीक नहीं है." समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ केंद्र की योजनाओं की उत्तर प्रदेश में स्थिति पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "स्थिति संतोषजनक नहीं है." शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुँचे मनमोहन सिंह ने अपनी पत्नी गुरुशरण कौर के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. बाद में दशश्वमेध घाट पर जाकर उन्होंने गंगा आरती भी देखी. उनकी इस यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सफलता के 10 साल और सिर उठाते सवाल14 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस सोनिया की चुनाव तैयारी की सलाह11 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस किसान रैली से चुनाव प्रचार की शुरुआत08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस अख़बारों की आम राय - 'चुनावी बजट' 01 मार्च, 2008 | कारोबार 'बजट - समय से पहले चुनाव का संकेत'29 फ़रवरी, 2008 | कारोबार किसानों के कर्ज़ माफ़, आयकर में राहत29 फ़रवरी, 2008 | कारोबार लालू का लुभावना 'इंद्रजाल'26 फ़रवरी, 2008 | कारोबार सीपीएम ने फिर यूपीए सरकार को चेताया09 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||