|
समझौते पर यूपीए-वामदलों की बैठक टली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
परमाणु मुद्दे पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) और वामपंथी दलों के नेताओं की बुधवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है. इस बैठक में भारत को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ सुरक्षा मानक क़रार पर हस्ताक्षर करने के संबंध में चर्चा होनी थी. ये बैठक अब अगले महीने की शुरुआत में होने की संभावना है. समिति के संयोजक और विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि बैठक को समिति के कुछ सदस्यों की अनुपलब्धता के कारण टाला गया है. पिछले वर्ष नवंबर में ये समिति गठित की गई थी और ये इसकी ये आठवीं बैठक होगी. प्रेक्षकों का कहना है कि इस बैठक के स्थगित होने के कारण भारत आईएईए के साथ सुरक्षा मानक समझौते पर विचार विमर्श करने का संभावित मौका गंवा सकता है. आईएईए की बैठक ग़ौरतलब है कि आईएईए की बैठक अगले महीने शुरू होने वाली है और उसे अमरीका-भारत के बीच परमाणु समझौते पर बनी सहमति को मंज़ूरी देनी है. ये अमरीका के साथ परमाणु समझौते को लागू करवाने में एक अहम क़दम है. सरकार चाहती है कि इस प्रक्रिया को अमरीकी राष्ट्रपति बुश के कार्यकाल में ही पूरा कर लिया जाए. हालांकि वामपंथी दल अमरीका के साथ परमाणु समझौते को लेकर सरकार को कई बार चेतावनी दे चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार यूरेनियम की कमी का बहाना बनाकर 123 समझौते को क्रियान्वित करने का प्रयास कर रही है. इसके पहले वामपंथी नेताओं ने कहा था कि सरकार अस्थाई रुप से हुई यूरेनियम की कमी को स्थाई कमी की तरह बताकर परमाणु समझौते को आगे बढ़ाना चाहती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें यूपीए-वाम दलों की बैठक 28 को फिर06 मई, 2008 | भारत और पड़ोस मनमोहन सरकार के चार साल21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'परमाणु समझौता जल्दी हो तो अच्छा'06 मई, 2008 | भारत और पड़ोस महंगाई पर वामपंथी-यूएनपीए का प्रदर्शन19 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'आम सहमति के बाद होगा समझौता'26 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'समझौते पर वामदलों की सहमति ज़रूरी'08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||