BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 अप्रैल, 2008 को 10:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परमाणु संयंत्र की सुरक्षा पर बैठक
भाभा परमाणु केंद्र
भारत जो रिपोर्ट पेश करेगा वो 200 पन्नों की है
सोमवार से ऑस्ट्रिया की राजधानी वियाना में असैन्य परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा के मुद्दे पर होने वाली एक बैठक में भारत भी अपनी रिपोर्ट पेश करेगा.

ये पहला मौक़ा होगा जब भारत परमाणु संयंत्रों के सुरक्षा से जुड़ी कोई रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश करेगा.

दो हफ़्ते चलने वाली इस बैठक में दुनिया के 61 देश हिस्सा ले रहे हैं. इसी मौक़े पर भारत अपनी 200 पन्नों की रिपोर्ट रखेगा.

इस रिपोर्ट के अलावा भारत उन 70 सवालों के जवाब भी देगा जो कि दूसरे देशों की तरफ़ से उठाए गए हैं.

पूरा दिन भारत के नाम

खास बात ये है कि दो हफ़्ते चलने वाले इस कनवेंशन में एक पूरा दिन भारत के नाम होगा.

भारत की तरफ़ से परमाणु सुरक्षा के मुद्दों से जुड़ी ये रिपोर्ट परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के अध्यक्ष एसके शर्मा पेश करेंगे. उनके साथ देश के अलग-अलग परमाणु संस्थानों से जुड़े 17 दूसरे अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

परमाणु ऊर्जा नियामक आयोग के अध्यक्ष का कहना है, "वैसे तो पूरी दुनिया में परमाणु संयंत्र तमाम सुरक्षा ज़रूरतों को पूरा करते हुए काम कर रहे हैं लेकिन, इस बैठक के ज़रिए सभी देशों को परमाणु सुरक्षा के बारे में एक दूसरे की तकनीक जानने का पूरा मौक़ा मिलेगा. इससे परमाणु केंद्रों की सुरक्षा और पुख्ता की जा सकेगी."

 इस बैठक के ज़रिए सभी देशों को परमाणु सुरक्षा के बारे में एक दूसरे की तकनीक जानने का पूरा मौक़ा मिलेगा. इससे परमाणु केंद्रों की सुरक्षा और पुख्ता की जा सकेगी.
एसके शर्मा, अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा नियामक आयोग

वियाना में होने वाली इस बैठक में दस-दस देशों के छह समूह बनाए गए हैं. जो इस 'कनवेंशन ऑफ न्यूक्लियर सेफ़्टी' में एक-एक कर अपनी अपनी रिपोर्ट रखेंगे.

भारत में सात परमाणु ऊर्जा संयंत्र पूरी सुरक्षा के साथ काम कर रहे हैं.

भारत 2005 में इस कनवेंशन का सदस्य बना था. पहली बार 17 अप्रैल को भारत अपनी रिपोर्ट पेश करेगा.

भारत का एक परमाणु रिएक्टरनफ़ा-नुकसान...
भारत और अमरीका के बीच हुए परमाणु समझौते के फ़ायदे-नुकसान पर विवेचना.
वामपंथी नेतासरकार और वामपंथ
भारत-अमरीका परमाणु समझौते का भविष्य क्या वास्तव में आशाजनक है?
पीएनआरएजागरूकता का तरीका
पाकिस्तान में परमाणु जागरूकता के लिए अनोखा तरीका अपनाया गया है...
इससे जुड़ी ख़बरें
परमाणु सौदे पर अमरीका की चेतावनी
20 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
प्रणव ने परमाणु समझौते पर चेताया
04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
क्या है परमाणु समझौते का भविष्य?
23 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'परमाणु समझौते पर रास्ते बंद नहीं हुए'
30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>