BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 मई, 2008 को 16:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अक़्लमंदी की आवाज़ सुनें'
मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति की प्रशंसा की
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई है कि देश की जनता अमरीका के साथ परमाणु समझौते पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की सलाह पर ध्यान देगी.

एक दिन पहले ही पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने कहा था कि भारत को इस परमाणु समझौते को लागू करना चाहिए क्योंकि इससे देश के परमाणु कार्यक्रम को मदद मिलेगी.

राष्ट्रपति भवन के एक समारोह में हिस्सा लेने गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पत्रकारों से कहा, "मुझे उम्मीद है कि देश की जनता समझदारी की आवाज़ को सुनेगी."

पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने भारत-अमरीका परमाणु समझौते की वकालत करते हुए कहा था कि इससे देश की संप्रभुता से कोई समझौता नहीं होगा.

कलाम ने कहा था, "हमें इस समझौते पर आगे बढ़ना चाहिए. किसी भी समय अगर हमें ऐसा लगेगा कि इससे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता हो रहा है तो हम कभी भी इससे अलग हो सकते हैं."

प्रशंसा

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम की प्रशंसा की और कहा कि वे जाने-माने वैज्ञानिक थे और पोकरण परमाणु परीक्षण से बहुत क़रीब से जुड़े हुए थे.

कलाम ने परमाणु समझौते की वकालत की है

क़रीब 10 साल पहले 11 और 13 मई 1998 में भारत ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था. उस समय कलाम रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख थे और उन्हीं के नेतृत्व में ये परीक्षण हुए थे.

बाद में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते कलाम राष्ट्रपति चुने गए और पिछले साल ही वे इस पद से रिटायर हुए हैं. कलाम का मानना है कि पोखरण में परमाणु परीक्षण का फ़ैसला बिल्कुल सही था और ये उनके जीवन का सबसे यादगार क्षण है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ये बयान ऐसे समय आया है जब सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वामदलों के रुख़ के कारण अमरीका के साथ परमाणु समझौता अधर में पड़ा हुआ है.

वामपंथी दल सरकार पर इस बात के लिए दबाव डाल रहे हैं कि वो मौजूदा स्थिति में परमाणु समझौते को आगे ना बढ़ाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
'आम सहमति के बाद होगा समझौता'
26 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'परमाणु समझौते पर राजनीतिक समस्या'
24 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'समझौते पर वामदलों की सहमति ज़रूरी'
08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते पर गेट्स आशावान
27 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>