BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 जून, 2008 को 10:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'विकास दर को बचाते हुए थामेंगे महँगाई'
मनमोहन सिंह
महँगाई की दर 8.1 फ़ीसदी तक पहुँच गई है जो पिछले 45 महीने में सबसे ऊंची है
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार ऐसे क़दम उठा रही है जिससे महँगाई भी कम हो जाए और तेज़ विकास दर की लय भी न टूटे.

उन्होंने उम्मीद जताई कि तमाम चुनौतियों के बावजूद देश की विकास दर में तेज़ी बनी रहेगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वित्तीय उपायों का पूरा असर होने और सामान्य मॉनसून पहुँचने के बाद महँगाई की दर में कमी आ जाएगी.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ दिल्ली में वाणिज्य संगठन एसोचैम की वार्षिक आमसभा में प्रधानमंत्री ने 'तेल मूल्य नीति' का पक्ष लिया और उस संदर्भ में कही उनकी बातों से पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतें बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा, "सब्सिडी खर्च को हम और नहीं बढ़ने दे सकते. हमारे पास इतनी गुंजाइश नहीं है कि हम अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सामान और तेल की बढ़ी क़ीमतों से उपभोक्ताओं को पूरी तरह बेअसर रख सकें."

प्रधानमंत्री ने कच्चे तेल की आसमान छूती अंतरराष्ट्रीय क़ीमतों और उस लिहाज़ से भारत में पेट्रोलियम उत्पादों के खुदरा मूल्यों की चर्चा की.

उन्होंने कहा, "पेट्रोल की क़ीमत भी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार का सही आईना नहीं है, यह स्थिति लंबे समय तक नहीं चल सकती."

प्रधानमंत्री ने तेल की क़ीमतें तय करने वाली नीति पर राजनीतिक दलों से व्यापक आम सहमति बनाने की अपील की है.

तेल कंपनियों का दबाव

भारत की सरकारी तेल कंपनियाँ सरकार से तेल और गैस की खुदरा क़ीमतें बढ़ाने के लिए कह रही हैं.

लंबे समय तक नहीं...
 यहाँ तक कि पेट्रोल की क़ीमत भी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार का सही आईना नहीं है... यह स्थिति लंबे समय तक नहीं चल सकती
मनमोहन सिंह, भारतीय प्रधानमंत्री

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतें 127 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच गई हैं.

उनकी दलील है कि लागत से कम क़ीमत पर उत्पाद बेचने से उनका घाटा 225 लाख करोड़ के पास पहुँच गया है.

तेल कंपनियों का कहना है कि हालात इतने ख़राब हैं कि कुछ महीने बाद उनके पास कच्चा तेल ख़रीदने के लिए भी पैसे नहीं होंगे.

हाल के दिनों में उपभोक्ता सामानों की बढ़ती क़ीमतें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की सबसे बड़ी चिंता बनकर उभरी है.

सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वामदल इस बात से नाराज़ भी हैं कि सरकार ने उन उपायों पर अमल नहीं किया जो उन्होंने महँगाई रोकने के लिए प्रधानमंत्री को सुझाए थे.

महँगाई को लेकर पहले से ही गर्म वामपंथी दलों ने सरकार को तेल और गैस में कोई भी मूल्यवृद्धि करने से बचने कहा है.

सवाल जनता का

सब्ज़ी मंडी
महँगाई से जूझ रही सरकार पर तेल क़ीमतों को लेकर परस्पर विरोधी दबाव है

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में संसद में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की जीत ने सरकार पर महँगाई पर तुरंत काबू पाने का दबाव बढ़ा दिया है.

मनमोहन सिंह ने कहा है, "हमारी कोशिश है कि विकास दर की रफ़्तार को बिना तोड़े महँगाई की आशंकाओं पर लगाम लगाई जाए."

मुद्रास्फीति दर के नाम से प्रसिद्ध महँगाई की दर भारत में 17 मई को ख़त्म हुए सप्ताह में 8.1 फ़ीसदी तक पहुँच गई है जो ठीक पहले वाले सप्ताह में 7.82 फ़ीसदी थी.

महँगाई की दर करीब चार साल के बाद इतनी ऊपर गई है. एक सप्ताह मामूली कमी को छोड़ दें तो यह दर पिछले कुछ हफ़्तों से लगातार ऊपर जा रही है.

उन्होंने कहा, "हम बढ़ती महँगाई से कमज़ोर तबके के लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं."

ग्राहकों का इंतजार करते दुकानदारमहँगाई रिकॉर्ड स्तर पर
भारत में महंगाई 8.1 प्रतिशत है और ये पिछले 45 महीने में रिकॉर्ड है.
खेतीबाड़ीमहंगाई कब तक?
लागत बढ़ने की वजह से महंगाई टिके रहने की आशंका जताई गई है.
अर्थशास्त्री भरत झुनझुनवालाबढ़ती महंगाई के कारण
भारत में बढ़ती महँगाई के मुख्य कारण बता रहे हैं डॉक्टर भरत झुनझनवाला.
सब्ज़ीएक कमज़ोर कोशिश
आलोक पुराणिक बता रहे हैं कि महंगाई रोकने की सरकारी कोशिश कमज़ोर है.
इससे जुड़ी ख़बरें
रुक नहीं रही है महँगाई
09 मई, 2008 | कारोबार
महँगाई दर चार फ़ीसदी के पार
08 फ़रवरी, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>