BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 28 फ़रवरी, 2008 को 02:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'विकास दर प्रभावित होने की आशंका'
पी चिदंबरम
आर्थिक विकास की गती मंद पड़ने की आशंका जताई गई है
भारतीय संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में बुनियादी संरचना मज़बूत करने में आ रही अड़चनों और महँगाई को विकास दर में बाधक बताया गया है.

आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है, "पिछली तिमाही में विकास दर इससे पहले के दो वर्षों की तुलना में सबसे कम रहा है."

आम लोगों की ज़रूरतों के सामान के दाम बढ़ने पर इसमें चिंता जताई गई है और अगले कुछ समय में महँगाई दर और बढ़ने की आशंका भी जताई गई है.

सरकार ने ये भी स्वीकार किया है कि महँगाई बढ़ने से आम आदमी पर बोझ बढ़ रहा है.

आर्थिक सर्वेक्षण में विकास दर 8.7 फ़ीसदी रहने की संभावना जताई गई है जो यूपीए सरकार के नौ फ़ीसदी के निर्धारित लक्ष्य से कम है.

 घरेलू निवेश और बचत को देखते हुए हमें पूरी उम्मीद है कि हम नौ फ़ीसदी विकास दर के लक्ष्य को हासिल करेंगे. हम इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए संसाधन जुटाने में कामयाब होंगे
पी चिदंबरम

हालाँकि सर्वेक्षण पेश करन के बाद वित्त मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में भरोसा जताया कि ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में नौ फ़ीसदी विकास दर हासिल कर लिया जाएगा.

उनका कहना था, "घरेलू निवेश और बचत को देखते हुए हमें पूरी उम्मीद है कि हम नौ फ़ीसदी विकास दर के लक्ष्य को हासिल करेंगे. हम इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए संसाधन जुटाने में कामयाब होंगे."

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के संशोधित अनुमान के अनुसार वर्ष 2006-07 में आर्थिक विकास दर 9.6 प्रतिशत थी.

दिसंबर 2007 के मासिक आँकड़ों के मुताबिक मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र की विकास दर 13 फ़ीसदी से घट कर लगभग दस फ़ीसदी रह गई है.

आर्थिक सर्वेक्षण में इस तरह की सुस्ती के कारणों का ज़िक्र किया गया है.

महंगाई बढ़ने का ख़तरा भी बना हुआ है जो चार फ़ीसदी के पार पहुँच चुका है.

सुधारों की ज़रूरत

सर्वेक्षण कहता है, "विकास दर दस फ़ीसदी या इससे अधिक करने के लिए आर्थिक सुधारों की ज़रूरत है. कृषि पर ध्यान देना पड़ेगा और अन्य ज़रूरी उपाय करने होंगे."

ग़ौरतलब है कि सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वामपंथी दल विनिवेश और श्रम कानूनों में बदलाव जैसे मुद्दों पर दबाव बनाते रहे हैं.

 विकास दर दस फ़ीसदी या इससे अधिक करने के लिए आर्थिक सुधारों की ज़रूरत है. कृषि पर ध्यान देना पड़ेगा और अन्य ज़रूरी उपाय करने होंगे
आर्थिक सर्वेक्षण

सर्वेक्षण में सुझाव दिया गया है कि उर्वरक, दवा और चीनी क्षेत्र को विनियामक बाधाओं से स्वतंत्र किया जाए.

सर्वेक्षण में वैश्विक अर्थव्यवस्था में छाए संकट के मद्देनज़र घरेलू अर्थव्यवस्था पर उसके प्रभावों का ज़िक्र किया गया.

ख़ास कर डॉलर के मुक़ाबले रूपए में आई मज़बूती से निर्यात पर असर पड़ने की आशंका जताई गई है.

सरकार ने स्वीकार किया है कि अमरीका और यूरोपीय संघ को होने वाले निर्यात में कमी आई है जिसका अध्ययन करने की ज़रूरत है.

सर्वेक्षण की विशेषताएँ
बजट से पहले संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण की मुख्य बातें.
रेल बजटरेल बजट:एक नज़र में
रेल बजट की मुख्य विशेषताओं पर विशेष प्रस्तुति.
ट्रेनअलग-अलग बजट क्यों?
कभी रेलवे भी आम बजट का हिस्सा था लेकिन अंग्रेज़ों ने ही इसे अलग कर दिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
सबने जोड़ा रेल बजट को चुनावों से
27 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
किसानों के मुद्दे पर फिर हंगामा
27 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
संसद के बजट सत्र की शुरुआत
24 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
बजट: महँगाई और आम आदमी
23 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
किसानों को राहत मिलने की उम्मीद
22 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>