BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 फ़रवरी, 2008 को 08:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
किसानों के मुद्दे पर फिर हंगामा
संसद
लोकसभा में महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हुए हमलों का मामला भी उठा
एनडीए और तीसरे मोर्चे के सदस्यों ने देश में किसानों की ख़राब स्थिति पर लगातार दूसरे दिन संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया है.

इसके कारण दोनों सदनों, लोक सभा और राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है.

पहले दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई थी.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी दोनों सदनों में एनडीए और तीसरे मोर्चे के सदस्यों ने हंगामा किया था जिसके बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे तक स्थगित करनी पड़ी थी.

वैसे लोकसभा में सत्ताधारी यूपीए के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हुए हमलों का मामला उठाया और अध्यक्ष की आसंदी तक आकर नारेबाज़ी करते दिखे.

वे महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों की सुरक्षा की माँग कर रहे थे.

यह मामला राज्यसभा में नहीं उठाया गया

नारेबाज़ी

आम बजट पेश होने के दो दिन पहले एनडीए और तीसरे मोर्चे के सदस्य किसानों की स्थिति पर तुरंत चर्चा कराने की माँग कर रहे थे.

उन्होंने इसके लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव भी दिया था.

शोरशराबे के बीच लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कार्यसूची में अंकित दस्तावेज़ सदन पटल पर रखने के आदेश दिए इसके बाद उन्होंने सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी.

इसी तरह राज्यसभा में भी प्रश्नकाल के दौरान ही हंगामा शुरु हो गया.

वहाँ राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने इन सदस्यों को शांत करने की कोशिश की. लेकिन हंगामा न थमते देख उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित कर दी.

इसके बाद उपसभापति के रहमान ख़ान ने शोरशराबे के बीच ही नागालैंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के संवैधानिक प्रावधान को शोरशराबे के बीच पारित करवाया और फिर सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी.

दोनों सदनों में विपक्षी सदस्य ‘किसान विरोधी सरकार नहीं चलेगी’ के नारे लगा रहे थे.

मज़दूरआम आदमी और बजट
सरकार महँगाई पर लगाम कसने के लिए कुछ क़दम उठा सकती है.
विदर्भ में किसानराहत की आस में..
बजट में किसानों को कर्ज़ माफ़ी का तोहफ़ा मिल सकता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
संसद में किसानों के मुद्दे पर हंगामा
26 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
संसद के बजट सत्र की शुरुआत
24 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
संसद पर हमले के छह साल हुए
13 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते पर विपक्ष का वॉकआउट
05 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>